भारत ही नहीं लॉरेंस गैंग पर अब दुनिया के दूसरे देशों में भी शिकंजा कसने की योजना बनाई जा रही है. कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की नेता ने ब्रिटिश कोलंबिया (BC) की अपनी समकक्ष के साथ मिलकर सेंटर सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने का आह्वान किया है.
सोमवार को जारी किए गए एक बयान में, अल्बर्टा की प्रीमियर डेनिएल स्मिथ और प्रांत के पब्लिक सेफ्टी एवं एमरजेंसी सर्विस मंत्री माइक एलिस ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग की तस्करी और टारगेट किलिंग के लिए जिम्मेदार है, यहां कनाडा में भी. इसकी पहुंच वैश्विक है और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है.”
Alberta wants Lawrence Bishnoi gang designated as terrorist group Premier Danielle Smith says the Lawrence Bishnoi gang must be dismantled to keep Canadians safe.We know that gang activity knows no boundaries and respects no borders, and a clear message: you are not welcome pic.twitter.com/Lq4F5e3fF8
— Amrit Virdee15 (@AmritVirdee2) July 15, 2025
आतंकी संगठन घोषित होने से कार्रवाई करने में होगी आसानी
डेनिएल स्मिथ ने कहा कि बिश्नोई गैंग को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित करने से एजेंसियों का खास शक्तियां मिलेंगी, जिससे कानून भंग करने वालो पर कार्रवाई करने में आसानी होगी. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने जून में ओटावा से इसी तरह का अनुरोध किया था.
बता दें, बिश्नोई गैंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में भी जबरन वसूली, धमकी आदि अपराध करता रहा है.
कितना खतरनाक है बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक संगठित अपराधी समूह है जिसका नेतृत्व कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करता है. इस गिरोह का प्रभाव भारत के कई राज्यों के साथ कनाडा और अमेरिका तक फैला है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक इस गैंग में 700 से अधिक शूटर शामिल हैं, जो जबरन वसूली, हत्या, हथियार तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login