विक्रम मिश्र, कानपुर. अलीगढ़ के पशु व्यापारी मोहम्मद उज्जैर पशुओं का क्रय विक्रय का काम करते हैं. वो कानपुर से पशु लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी पीआरवी पर तैनात जवानों ने बिना किसी चेतावनी के गाड़ी से पीछा कर उनको रोका. सभी दस्तावेज दिखाने के बावजूद भी 3 गाड़ियों से आए पुलिसकर्मियों ने उनसे सभी को तेल पानी का खर्च देने को कहा, जिससे इंकार करने पर उनको गाड़ी से खींचकर जमकर पीटा और लाठियों से मारा. एक पुलिसकर्मी ने तो अपने डंडे से उनके आंख के करीब भी हमला कर दिया, जिसके बाद गाड़ी में रखें 10 हज़ार रुपए और अन्य समान जैसे मोबाइल इत्यादि लूट लिए.
इसे भी पढ़ें- उत्तर रेलवे में दौड़ी रिश्वतखोरी की ‘रेलगाड़ी’! CBI ने डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत 5 लोगों को दबोचा, जानिए घूसखोरी का पूरा खेल…
बता दें कि रामादेवी भौति मार्ग पर पीआरवी संख्या 6505 और 7055 से आए सिपाहियों ने अलीगढ़ निवासी मोहम्मद उज्जैर को रोका और मारपीट किया. इतना ही नहीं पिकअप वाहन को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी.
उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए एडीसीपी दीपेंद्र चौधरी ने रिपोर्ट तलब कर सभी सिपाहियों को ससपेंड कर कार्रवाई की रिपोर्ट मंगवाते हुए जांच डायल 112 के प्रभारी को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की कहानी बहुत लम्बी है… अभी तक टंकियां टूट रही थी, अब तो पुल और पुलिया भी टूट रही, अखिलेश यादव का हमला
पूरी घटना के बाद पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी पलीता लगता नजर आ रहा है. एक तरफ सीएम योगी जीरो टॉलरेंस की बात तो करते हैं, लेकिन उनका सिस्टम है कि जीरो टॉलरेंस को ठेंगा दिखाता नजर आता है, ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कइयों मामले सामने आ चुके हैं.