
दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी में भी होता है CUET UG से दाखिलाImage Credit source: Getty Images
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (AUD) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी (CUET UG) स्कोर के माध्यम से अपने ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aud.delhi.gov.in पर जाकर 30 जुलाई तक UG कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदकों को audcuet.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव करना होगा.
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर एडमिशन होगा. विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कटऑफ को पूरा करने वाले छात्र ही काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे. अगर वो निर्धारित कटऑफ नहीं ला पाते हैं तो उन्हें एडमिशन नहीं मिलेगा.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
- अभ्यर्थियों को CUET (UG) 2025 परीक्षा में पास होना होगा.
- उन्हें सीबीएसई, डीबीएसई या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
- बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, जिसमें एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/दिल्ली ओबीसी (एनसीएल)/रक्षा/कश्मीरी प्रवासी छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट है.
- कुछ कोर्सेज के लिए कक्षा 12वीं में अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं.
आवेदन शुल्क कितना है?
विश्वविद्यालय की कटऑफ को पूरा करने वाले छात्र ही काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे. फिर उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा. सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, कश्मीरी प्रवासी और रक्षा कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
किन-किन कोर्सेज की होती है पढ़ाई?
- बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र
- बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी
- बीए (ऑनर्स) हिंदी
- बीए (ऑनर्स) इतिहास
- बीए (ऑनर्स) मैथ्स
- बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
- बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी
- बीए (ऑनर्स) सोशियोलॉजी
- बीए (ऑनर्स) सामाजिक विज्ञान और मानविकी
स्पेशलाइज्ड बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स
- सतत शहरीकरण में बीए (BA in Sustainable Urbanism)
- कानून और राजनीति में बीए (BA in Law and Politics)
- वैश्विक अध्ययन में बीए (BA in Global Studies)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वोक) कोर्स
- पर्यटन और आतिथ्य में बी.वोक.
- रिटेल मैनेजमेंट में बी.वोक.
- प्रारंभिक बाल्यावस्था केंद्र प्रबंधन और उद्यमिता में बी.वोक.
- अकाउंटिंग और फाइनेंस में बी.वोक.
छात्र ध्यान दें, अधूरे आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे और एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद आवेदन पत्र में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह से CUET UG 2025 के अंकों और कॉलेज की कटऑफ लिस्ट के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें: अब फ्री में सीखें कोडिंग और बनाएं करियर, Google समेत ये टॉप विदेशी कॉलेज दे रहे मौका
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login