
आमिर ने अगली फिल्म पर क्या अपडेट दिया?Image Credit source: AI, Social Media
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ Aamir Khan की कमबैक फिल्म की जितनी तारीफ की जाए, कम है. उनकी ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट दिया. बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ छाप चुकी फिल्म का कलेक्शन देखकर मेकर्स भी खुश होंगे. यूं तो आमिर खान पहले ही कह चुके हैं कि अब वो ‘महाभारत’ की तरफ फोकस करेंगे. लेकिन उससे पहले लोग चाहते हैं कि Sunny Deol की पिक्चर ‘लाहौर 1947’ पर कुछ अपडेट मिले. इस फिल्म को छोड़ वो किसमें डबल धमाका करने वाले हैं? जान लीजिए.
आमिर खान ने खुद बताया कि वो अपकमिंग फिल्म में डबल धमाका करने वाले हैं. जो वो लगभग 27-28 साल पहले कर चुके हैं. हालांकि, तब केवल शुरुआत हुई थी. दरअसल आमिर खान स्वीट नेचर वाली कॉमेडी फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं. लेकिन वो एक्टिंग के अलावा कुछ और भी करने वाले हैं.
आमिर खान ने क्या प्लानिंग कर रखी है?
हाल ही में आमिर खान ने बताया कि वो कॉमेडी फिल्म में एक कैमियो रोल कर रहे हैं. जिसमें वो एक्टिंग के साथ ही दो गाने भी गाने वाले हैं. जी हां, यही फैन्स के लिए सरप्राइज है. उनकी आवाज में लोगों को दो गाने सुनने को मिलेंगे. वो कहते हैं कि- जब से मैंने ‘आती क्या खंडाला’ गाया है, तब से मैं सिंगिंग की क्लास ले रहा हूं. मेरी गुरु सुचेता भट्टाचार्य हैं और उन्हीं से गाना सीख रहा हूं.”
कुछ लोग जानते होंगे और कुछ नहीं भी. आमिर खान ने ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाया था. हालांकि, उनका कहना था कि- मैंने उसे मजाक के तौर पर गाया था. मैं खुशकिस्मत था कि यह सफल रहा. पिछले कुछ सालों से सिंगिंग की पूरी ट्रेनिंग ले रहा हूं.”
दरअसल आमिर खान एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं. दरअसल वो बताते हैं कि यह बासु चटर्जी या ऋषिकेश मुखर्जी जॉनर की फिल्म है, मुझे लगता है हम इसे बनाना भूल गए हैं. जिसमें मीठी, मासूम कॉमेडी हो. ऐसी फिल्म का स्टेक कभी बहुत हाई नहीं होता. न ही कहानी में किसी की मौत या कुछ भी होने वाला है. लेकिन जब फिल्म देखेंगे तो यह एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा.
किसके गाने से शुरू होता है आमिर का दिन?
आमिर खान हमेशा से ही लता मंगेशकर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. वो कहते हैं कि- मेरे दिन की शुरुआत उनके गानों से होती है. लता दीदी की बहुत याद आती है. मैं उनके बहुत करीब था और वो हमेशा मेरे साथ प्यार से पेश आती थीं. और मैं चाहता था कि वो मेरी कोशिशें सुनें, चाहे मैं कुछ भी बनाऊं. दरअसल राम संपत उन गानों की कंपोज कर रहे हैं, जिन्हें आमिर खान गाएंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login