14 July To 20 July 2025 Saptahik Singh Rashifal: सप्ताह आरंभ में प्रियजन का शुभ समाचार पाकर खुशी का अनुभव करेंगे. आपकी कोई पुरानी मनोकामना पूरी हो सकती है. राजनीति में संलग्न लोगों को उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर गए लोगों को नौकरी प्राप्त हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा प्रतियोगिता संबंधी कार्यों पर ध्यान दें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दें. कोर्ट कचहरी के मामले में पड़ने से बचें. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपका समाज में प्रभाव बढ़ेगा.
सप्ताह मध्य में रोजगार संबंधी समस्या का समाधान हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलने का संकेत प्राप्त हो रहे हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. अन्यथा आपका बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सामाजिक क्षेत्र में कुछ विरोधी अथवा शत्रु षड्यंत्र रचकर आपकी बदनामी करने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए सावधान रहें.
सप्ताह अंत में नौकरी में पदोन्नति होने का संकेत प्राप्त हो रहे हैं. सत्ता शासन में बैठे लोगों को किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. यात्रा करते समय अनजान लोगों पर आंख बंद कर भरोसा न करें. अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है. आपकी कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में लापरवाही न करें. अन्यथा आपकी स्थिति गंभीर हो सकती है. छोटी-छोटी यात्राओं के संकेत मिलने रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को किसी उच्च सदस्य व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. आपको रोजगार मिल सकता है. कारागार में बंद लोग कारगर से मुक्त होंगे. किसी खेलकूद प्रतियोगिता में संघर्ष के बाद सफलता मिल सकती है. विद्यार्थी पर अध्ययन संबंधित कार्यों पर ध्यान दें. अन्यथा आपकी अध्ययन की स्थिति बिगड़ सकती है. दूर देश से किसी व्यक्ति का शुभ समाचार मिल सकता है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी कम व्यय अधिक होगा. घर एवं व्यापार की स्थिति पर अधिक धन खर्च हो सकता है. ससुराल पक्ष से कोई कीमती उपहार अथवा धन न लें. व्यापार में आई बाधा धन के माध्यम से दूर हो सकती है. व्यापारिक स्थिति सुधरेगी. आमदनी के नए स्रोत खुलने के संकेत मिल रहे है. दिखावा करने से बचें. सप्ताह मध्य में व्यापार में आमदनी अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार की यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. भूमि, भवन, वाहन आद के क्रय विक्रय से जुड़े लोगों को यकायक धन मिल सकता है. जुआ सट्टा खेलने से बचें. पैतृक धन संपत्ति मिल सकती है. सप्ताह अंत में आमदनी का कोई स्रोत बंद हो सकता है. जिससे आपकी आमदनी रुक सकती है. अपने व्यापार पर विशेष ध्यान दें. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. शेयर,लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को बड़ा पूंजी निवेश सोच समझकर करना होगा. अन्यथा आपकी जमा पूंजी खर्च हो सकती है. संतान की जीत के आगे आपको जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में व्यर्थ शक संदेह करने से बचें. अपने साथी की भावनाओं को समझें. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में ससुराल से बढ़ता हस्तक्षेप तनाव का कारण बन सकता है. अतः आपसी समस्या को आपस में बैठकर निपटा लें. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी मित्र के साथ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. विवाह संबंधी कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. सप्ताह मध्य में नई जनसंपर्कों का नाम मिलेगा. किसी पुराने मित्र से यकायक मुलाकात हो सकती है. कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपकी बनी बात बिगड़ जाएगी. बहन भाइयों के साथ उत्पन्न मतभेद समाप्त होंगे. सप्ताह अंत में संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होने पर खुश होंगे . माता-पिता से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. सामाजिक कार्यों में नई सहयोगी बनेंगे. जिस समाज में आपकी प्रशंसा होगी.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. पूर्व से चले आ रहे किसी रोग से निजात मिलेगी. चर्म रोग से संबंधित कोई समस्या होने पर तुरंत उपचार कराएं. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. लापरवाही बिल्कुल भी न करें. सप्ताह के मध्य आमतौर पर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शरीर बल एवं मानोगम मनोबल में वृद्धि होगी. रक्त विकार, मधुमेह, गुर्दे संबंधी रोग, अस्थमा रोग से ग्रसित रोगी ऊंचे स्थान पर जाने से बचें. अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. नकारात्मक चिंतन से बचें. अपने मन को आध्यात्मिक कार्यों में लगाएं. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं होगी. ऐसे संकेत मिल रहे हैं. ऑपरेशन आदि होने की स्थिति में आपका ऑपरेशन सफल होगा. रोग का निदान होने पर आपको स्वास्थ्य संबंधी बहुत बड़ी राहत प्राप्त होगी. आपके मन में सकारात्मकता बढ़ेगी. हल्का व्यायाम करते रहे. नींद पूरी लें.
करें ये उपाय
रविवार के दिन रूद्र गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें. भगवान शिव का शहद से अभिषेक करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login