
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के तौर पर सेवा देते हुए पांच वर्ष पूरे हो गए हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में पहलगाम हमले पर खुलकर बात की. सिन्हा ने पहलगाम हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ये सुरक्षा में भारी चूक थी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर किया है.
मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले को लेकर अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, क्योंकि यह वास्तव में एक सुरक्षा चूक थी. उन्होंने कहा कि जिस जगह हमला हुआ वह खुला मैदान था और वहां सुरक्षा बलों के लिए कोई सुविधा या जगह नहीं है. इसलिए वहां सुरक्षा बलों की तैनाती भी नहीं है.
पर्यटकों को नहीं बनाते थे निशाना
सिन्हा ने कहा कि यहां को लेकर लोगों की यही धारणा रही है कि आतंकवादी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला राष्ट्र की आत्मा पर जानबूझकर किया था. सिन्हा ने कहा कि अत्यधिक पर्यटकों के आवागमन से राज्य आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा था. यहा की अर्थव्यवस्था पहले से दोगुनी हो गई थी. इस हमले का एक प्रमुख उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था पर गंभीर चोट मारना था. उन्होंने बताया कि इस हमले का एक अन्य उद्देश्य देश भर के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भड़काना था और देशभर में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था, जिससे अलगाव की भावना और बढ़े. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि जम्मू-कश्मीर समृद्ध हो.
स्थानीय लोगों की संलिप्तता पर बोले सिन्हा
मनोज सिन्हा ने कहा कि एनआईए ने खुलासा किया कि इस हमले में कई स्थानीय लोगों की संलिप्तता थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की संलिप्तता का मतलब यह नहीं है कि पूरा राज्य ही खराब है और यहां का सुरक्षा वातावरण दूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो इस स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बार एक व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है, जबकि पिछले साल ये संख्या 6-7 थी और एक समय इसका संख्या 100 से भी अधिक हुआ करती थी. सिन्हा ने कहा लेकिन ये बात भी सच है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर राज्य में बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ कराई है.
‘भारत अब आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं करेगा’
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के लिए लाल रेखा खींच दी है. उन्होंने कहा हमारी सेना ने उनके घर में घुसकर उनके एयरबेस तबाह कर दिए और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी आतंकी हमले को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा लेकिन पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसके ऊपर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता है. सिन्हा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और हमारी खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान पर पैनी नजर बनाए हुए है. लेकिन यह सच है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकी गतिविधि नहीं हुई है.
अमरनाथ यात्रा की वजह से अधिक संख्या में आ सकते है पर्यटक
उपराज्यपाल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी मात्रा में गिरावट आई है. उन्होंने कहा मुझे ऐसा लगता है कि अमरनाथ यात्रा इसके लिए नया मोड़ साबित होगा. अमरनाथ यात्रा की वजह से भारी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर आ सकते हैं. सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर कई सभी जगहों को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है.
पवन खेड़ा ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मनोज सिन्हा के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. खेड़ा ने कहा कि आखिरकार उन्होंने हमले के 82 दिन बाद पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी ले ली. उन्होंने कहा कि ऐसा करके वो दिल्ली में किसकी रक्षा कर रहे हैं? इसके आगे खेड़ा ने कहा कि कितने दिन, हफ्ते, महीने लगेंगे जब उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इस जिम्मेदारी को लेने के बाद उन्हें इस्तीफा देना होगा या बर्खास्त होना होगा?
He finally takes responsibility of Pahalgam after 82 days of the attack. In doing so, who is he protecting in Delhi?
How many days, weeks, months to also be held accountable and resign or get sacked? pic.twitter.com/1NF60nH1Jd— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 14, 2025
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login