• Mon. Jul 14th, 2025

अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, फेयरवेल के दौरान अंतरिक्ष से बोले – आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है…

ByCreator

Jul 13, 2025    150812 views     Online Now 440

अंतरिक्ष में 17 दिनों तक वैज्ञानिक प्रयोग करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रविवार शाम को विदाई और भोज का आयोजन किया गया। शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों की विदाई का खास पल समारोह के रूप में आज शाम 7:25 बजे (भारतीय समयानुसार) आयोजित किया गया। एक्सिओम-4 मिशन का यह दल सोमवार को पृथ्वी पर वापसी करेगा। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस ) पर 18 दिवसीय मिशन सोमवार को समाप्त हो जाएगा। एक्सिओम-4 मिशन के इस दल को सोमवार को कैलिफोर्निया तट पर उतरने की उम्मीद है। यह मिशन 25 जून को लॉन्च हुआ था और 26 जून को ISS पहुंचा था।

फेयरवेल समारोह में शुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए मैसेज देते हुए कहा कि 41 साल पहले एक भारतीय अंतरिक्ष में गया था और उन्होंने हमें बताया था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है और मैं आपको फिर से बता सकता हूं कि आज का भारत आज भी सारे जहां से अच्छा लगता है।

मेरी यह यात्रा अद्भुत रही, मुझे बहुत कुछ अनुभव मिलाः शुभांशु

अपने फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला. मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है.

See also  SBI ये स्कीम्स दे रही छप्परफाड़ पैसा , गिनते-गिनते थक जाएंगे मोटी रकम , पढ़ें डिटेल

विधानसभा चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका : प. बंगाल की इस सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत, पार्टी का दावा- 2026 में बनेगी BJP सरकार

शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के लिए हिंदी में दिया संदेश

शुभांशु शुक्ला ने अपने फेयरवेल में हिंदी में दिए संदेश में कहा, कमाल की यात्रा रही है यह मेरी. अब मेरी यह यात्रा खत्म होने वाली है. लेकिन आपकी और मेरी यात्रा बहुत लंबी है. हमारी स्पेस मिशन की जो यात्रा है वो बहुत लंबी है और बहुत कठिन भी है. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम निश्चय कर ले यह संभव है.

आईएसएस पर अंतिम भोज

जैसे ही एक्सिओम-4 मिशन समाप्त होने वाला था, आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री उन छह देशों के अलग-अलग मेनू वाले भोज के लिए एकत्रित हुए, जिन देशों का वे प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने 10 जुलाई को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इस मिशन पर बिताए गए मेरे सबसे अविस्मरणीय शामों में से एक, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नए दोस्तों, Ax-4 के साथ भोजन करना था। हमने कहानियां साझा कीं और इस बात पर आश्चर्य किया कि कैसे विभिन्न पृष्ठभूमियों और देशों के लोग अंतरिक्ष में मानवता का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक साथ आए। हमारे मुख्य भोजन में स्वादिष्ट चिकन और बीफ फजीटा शामिल थे। साथ ही अंतरिक्ष यात्रियों ने मीठी ब्रेड, कंडेंस्ड मिल्क और अखरोट से बने स्वादिष्ट केक के साथ रात का समापन किया।

See also  शादी के बाद बच्चे होने का सही समय क्या है

मिशन में कौन-कौन हैं शामिल?

एक्सिओम-4 मिशन में कुल चार अंतरिक्ष यात्री हैं। जिसमें क्रू- कमांडर पेगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला, पोलैंड के निवासी और मिशन विशेषज्ञ स्लावोस्ज उज़्नांस्की-विस्निवस्की, हंगरी के निवासी और मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापु शामिल हैं। ये दल सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे (सुबह 7:05 ईटी) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना होगा।

सेल्फी के बहाने पत्नी ने पति को दिया नदी में धक्का, तैरना जानता था इसलिए बच गया, शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद

स्पेस रिसर्च से धरती के मरीजों को मिल सकती है राहत

अंतरिक्ष में समय बीताने के दौरान शुभांशु शुक्ला ने जैव विज्ञान ग्लोवबॉक्स (एलएसजी) के अंदर मायोजेनेसिस नाम के प्रयोग पर काम किया। इस प्रयोग का उद्देश्य यह समझना है कि अंतरिक्ष में रहने से मनुष्य के कंकाल वाली मांसपेशियां क्यों कमजोर हो जाती हैं। यह समस्या अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। अगर वैज्ञानिक इन बदलावों के पीछे के जैविक कारणों को समझ पाएंगे, तो वे ऐसे इलाज विकसित कर सकते हैं जो खास तौर पर इस समस्या को ठीक कर सकें। ऐसे इलाज न सिर्फ अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेंगे, बल्कि पृथ्वी पर उन लोगों को भी फायदा पहुंचा सकते हैं जो मांसपेशियों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं।

See also  महाकुंभ के बाद होली ने दिया सनातन विरोधियों को जवाब, CM योगी ने दिया एकता का संदेश

बांग्लादेश में यूनुस का ‘जंगल राज’ : रंगदारी न देने पर हिन्दू व्यापारी की ईंट-पत्थर मार-मारकर हत्या; दम निकलने के बाद लाश पर भी नाचे जिहादी, 7 गिरफ्तार

अंतरिक्ष में क्या-क्या वैज्ञानिक प्रयोग किए गए?

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में माइक्रोएल्गी प्रयोग किया। माइक्रोएल्गी (सूक्ष्म शैवाल) भविष्य में अंतरिक्ष यात्राओं के लिए खाद्य, ऑक्सीजन और बायोफ्यूल का स्रोत बन सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई शोधों में भाग लिया, जिसमें स्पेससूट की जांच और मरम्मत, एक्सरसाइज अनुसंधान, आंखों की गतिविधि और समन्वय, मस्तिष्क पर अंतरिक्ष के असर, संज्ञानात्मक क्षमता और सीखने की जांच, मस्तिष्क की तरंगों और रक्त प्रवाह की निगरानी और रेडिएशन डोज की गणना शामिल है।

कांग्रेस MLA ने की नितिन गडकरी को पीएम बनाने की मांग, कहा- वे आम आदमी के करीब, 75 वालों को अब हटना चाहिए

माइक्रो ग्रेविटी में रक्त प्रवाह पर अध्ययन

इसके अलावा, अंतरिक्ष यात्रियों ने मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह की गति और दिशा का अध्ययन किया। इसके लिए उन्होंने पहले जरूरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया और फिर पहला प्रयोग पूरा किया। इस अध्ययन में अल्ट्रासाउंड तकनीक का उपयोग किया गया ताकि यह समझा जा सके कि माइक्रोग्रैविटी यानी गुरुत्वाकर्षण की कमी वाली स्थिति में मस्तिष्क में खून कैसे बहता है।

स्पलैशडाउन के बाद क्या होगा?

इसरो के अनुसार, स्पलैशडाउन के बाद शुभांशु शुक्ला को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए एक फ्लाइट सर्जन की देखरेख में लगभग 7 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरना होगा। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के दोपहर 2.25 बजे भारतीय समयानुसार अंतरिक्ष यान में सवार होने, अपने स्पेस सूट पहनने और पृथ्वी की यात्रा शुरू करने से पहले आवश्यक परीक्षण करने की उम्मीद है।

इसरो ने शुक्ला की आईएसएस यात्रा के लिए कितना खर्च किया?

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसरो ने शुक्ला की आईएसएस यात्रा के लिए लगभग 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया। शुभांशु शुक्ला के अनुभव से अंतरिक्ष एजेंसी को अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान को 2027 में कक्षा में स्थापित करने की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

सेल्फी के बहाने पत्नी ने पति को दिया नदी में धक्का, तैरना जानता था इसलिए बच गया, शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL