शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज से 19 जुलाई तक मध्य प्रदेश में निवेश के लिए विदेश यात्रा पर रहेंगे। वे दुबई में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। दुबई यात्रा की शुरुआत ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से करेंगे। ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों से संवाद और मध्यप्रदेश के नवाचार, योजनाओं व विकास मॉडल की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुबई के भारतीय मूल के उद्योगपतियों से मुलाकात कर ईएसडीएम, फार्मा, टेक्सटाइल और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वे दुबई के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश संवाद में भाग लेंगे और राज्य की औद्योगिक नीतियों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में दुबई के उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रतिनिधि शामिल होंगे।
दुबई के बाद स्पेन जाएंगे सीएम
दुबई के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे। बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी। जिससे मध्यप्रदेश में पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को और गति दी जा सके। सीएम का स्पेन दौरा का एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X