उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के यूनिवर्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक युवती के साथ डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल इज्जतनगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी बहन कुछ दिन से बीमार चल रही थी. इसी वजह से उसने गुरुवार को अपनी बहन को इलाज के लिए पीर बहौड़ा स्थित यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने युवती को एडमिट कर लिया और अगले दिन तक भर्ती रखा. शुक्रवार को जब भाई अपनी बहन को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर ले आया, तब बहन ने रोते हुए अपने साथ हुई पूरी घटना बताई.
युवती ने कहा कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे डॉक्टर नईम इलाज के बहाने उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने दुष्कर्म की कोशिश भी की. जब युवती ने शोर मचाया तो डॉक्टर डरकर मौके से भाग निकला. अस्पताल में डर और शर्म के कारण युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया. घर आकर उसने अपने भाई को पूरी आपबीती सुनाई.
हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने तुरंत इज्जतनगर थाने पहुंचकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉक्टर नईम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस घटना की खबर फैलते ही कुछ हिंदू संगठनों के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि अस्पताल में इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हंगामे के बाद पुलिस ने भी तेजी दिखाई और अस्पताल प्रबंधन से पूरे मामले में जवाब तलब किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी, जिससे घटना की पुष्टि हो सके.
आरोपी डॉक्टर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल आरोपी डॉक्टर नईम अस्पताल से गायब बताया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं. थाना प्रभारी इज्जतनगर ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जल्द ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जायेंगी परिजनों का कहना है कि वह अपनी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में सुरक्षित मानकर छोड़ आए थे, लेकिन वहां डॉक्टर जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति ही ऐसी घिनौनी हरकत करेगा, इसका अंदाजा भी नहीं था.
लोगों में भी इस घटना को लेकर गुस्सा है. उनका कहना है कि जो डॉक्टर मरीजों की सेवा करने के लिए होते हैं, अगर वही इस तरह के अपराध में लिप्त पाए जाएंगे तो आम जनता का भरोसा अस्पतालों पर से उठ जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login