
Wifi की स्पी़ड बढ़ाने का तरीका
आज के समय में अगर फोन इंसानों की जान है तो इंटरनेट उसकी आत्मा..! इसके बिना अगर देखा जाए तो फोन सिर्फ एक डिब्बा है. हालांकि आज के मॉर्डन जमाने में भी इसकी स्पीड़ को लेकर अक्सर लोगों में बहस चलती रहती है. फिलहाल इसको इसको लेकर एक मामला लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक उपाय बताया गया है, जिसकी मदद से आप अपने घर में रखे वाई-फाई राउटर की स्पीड़ को आराम से बड़ा सकता है. ये तरीका ऐसा है, जिसको लेकर फिलहाल लोगों के बीच बहस जारी है.
देखिए अगर किसी को नेट सर्फिंग करनी है तो उसका मजा हाई-स्पीड़ पर ही आता है. जिसमें वो फटाफट अपने कंटेंट को आराम से देख सकते हैं. जबकि इसको लेकर लोग-तरह की बहस भी करते हैं. अब सामने आए इस केस को ही देख लीजिए जहां ये बताया कि अगर आप अपने Wi-Fi को तीन तरफ से एल्युमिनियम फॉयल कवर करेंगे तो इससे आपके नेट की स्पीड़ की काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इसको लेकर लोगों में अलग ही तरह की बहस छिड़ी हुई है.
यहां देखिए पोस्ट
tf does this even do??? pic.twitter.com/u3q1ISjzZg
— kira 👾 (@kirawontmiss) July 9, 2025
इस बात को X पर @kirawontmiss नाम के यूजर ने शेयर किया है और लोगों से पूछा कि क्या सच में ये चीज काम करती है? इस पोस्ट को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि ये Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने का सही तरीका नहीं है क्योंकि राउटर के आसपास एल्युमिनियम फॉयल लगाने से सिंग्रल एक ही दिशा में मजबूत हो जाता है और लोगों को लगता है कि इससे WIFI की स्पीड़ तेज हो गई है. जबकि ऐसा होता कुछ नहीं है.
इस चीज को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि ये तरीका सच में काम करता होगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि कुछ भी कहो इस तरीके को मैं भी यूज किया हूं ये काम अच्छा करता है. एक अन्य ने लिखा कि वैसे, रेडियो वेव्स को तकनीकी रूप से एल्युमिनियम फॉइल से परावर्तित किया जा सकता है
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login