• Thu. Jul 3rd, 2025

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर और कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे. 11.15 बजे से मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिरहासार भवन में विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन-लोकार्पण, जननायक झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विभिन्न समाजों को भूमि आबंटन करेंगे.

मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे सी-मार्ट का अवलोकन करने के बाद दोपहर 1.50 बजे लाल बाग पीटीएस में बस्तर फाइटर्स नवनियुक्त आरक्षकों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री लाल बाग पीटीएस से दोपहर 2.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.15 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से ग्राम धुरागांव (विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा) जाएंगे. दोपहर 2.40 बजे वहां इमली प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

धान्य प्रसंस्करण का करेंगे लोकार्पण

कार्यक्रम के बाद धुरागांव से हेलीकाप्टर द्वारा कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4 बजे कांकेर के नाथिया नवागांव में लघु धान्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन इकाई का लोकार्पण करने के साथ ही वहां संचालित गतिविधियों का संचालन करेंगे. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषकों से भेंट भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5.10 पर रायपुर लौट आएंगे.

इसे भी पढ़ें :

 

See also  यूक्रेनी सैनिक बना रहे नकली बंकर, रूसी ड्रोन को चकमा देने की नई तरकीब
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL