Bihar News: औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवती स्नैपचैट के जरिए एक युवक से दोस्ती के बाद घर से फरार हो गई. परिजनों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही युवक पर शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और युवती की सहेली पर सहयोग देने का आरोप लगाया है.
स्नैपचैट पर हुई थी जान-पहचान
परिजनों के अनुसार, युवती की एक साल पहले स्नैपचैट के माध्यम से एक युवक से जान-पहचान हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और फिर प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. बातचीत और नजदीकियों का सिलसिला करीब एक साल तक चला. इसके बाद युवती अचानक घर से लापता हो गई.
बहाना बनाकर निकली थी युवती
युवती की मां ने देव थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 1 जुलाई को देव सूर्य मंदिर में पूजा करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी, जब काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजन परेशान हो गए. रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला.
सहेलियों ने खोला राज
बाद में जब युवती की सहेलियों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह पिछले एक साल से स्नैपचैट पर एक युवक के संपर्क में थी. एक पड़ोस की सहेली को इस पूरे मामले की जानकारी थी और वह अभी भी युवती के संपर्क में है. सख्ती से पूछताछ करने पर उस सहेली ने युवक का मोबाइल नंबर भी परिजनों को दिया
युवती ने लौटने से किया इंकार
जब परिजनों ने उस नंबर पर कॉल किया, तो पहले युवक ने किसी युवती के होने से इंकार कर कॉल काट दिया. कुछ ही देर बाद उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें परिजनों की बेटी से बात हुई, लेकिन उसने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक, वह नंबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है.
ये भी पढ़े- Bihar News: ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती से मचा हड़कंप, 6 बदमाश 20 लाख के जेवरात लूटकर भागे