
लेडीबर्ड के अटैक से बुमराह काफी परेशान दिखेImage Credit source: Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार 10 जुलाई से शुरू हुआ. पिछले दो टेस्ट मैच से अलग इस मुकाबले का पहला दिन उतना रोचक नहीं रहा क्योंकि न तो ज्यादा रन बने और न ही ज्यादा विकेट गिरे. मगर दिन का खेल खत्म होने से पहले ही अचानक मैदान पर टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर अटैक हो गया, जिसके कारण मैच रोकना पड़ गया. ये अटैक था कीड़ों का, जिससे बुमराह बुरी तरह परेशान हो गए.
हेडिंग्ले में पहले और एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच के हाई स्कोरिंग मुकाबलों के बाद लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ. मैच का पहला ही दिन लो-स्कोरिंग रहा, जहां पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड की टीम 300 रन भी नहीं बना सकी. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया को ज्यादा विकेट भी नहीं मिले और भारतीय गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी. इस दौरान दर्शकों के लिए भी दिन के खेल में ज्यादा रोमांच नहीं था.
लेडीबर्ड्स का अटैक, बुमराह परेशान
हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने से 15 मिनट पहले अचानक मैच में रुकावट आ गई. फील्डिंग कर रहे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बेचैन नजर आने लगे और हवा में हाथ चलाने लगे. जब स्थिति साफ हुई तो पता चला कि मैदान पर लेडीबर्ड कीड़ों का अटैक हो चुका है और बुमराह के सिर के पास बहुत सारी लेडीबर्ड उड़ रही थीं, जिससे वो काफी परेशान दिखे. देखते ही देखते बल्लेबाजों और बाकी फील्डर्स के पास भी इन कीड़ों का झुंड पहुंच गया. इसके चलते अंपायर्स ने कुछ देर के लिए खेल रोक दिया. आखिरकार 5 मिनट तक रोके जाने के बाद मैच दोबारा शुरू हो सका.
A swarm of ladybirds stops play at Lord’s! 🐞😅 pic.twitter.com/49lKhYHXwn
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
ऐसे खत्म हुआ मैच का पहला दिन
मैच में आई इस रुकावट से स्टोक्स भी नाखुश दिखे, जबकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे और अपनी नाखुशी अंपायर के सामने जाहिर भी की. हालांकि, अंत में इंग्लैंड को इसका कोई नुकसान नहीं हुआ और स्टोक्स ने जो रूट के साथ टीम को दिन के अंत तक पहुंचाया. पहले दिन के खेल में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. रूट 99 रन और स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद लौटे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login