अगर आपके Gmail इनबॉक्स में हर दिन ढेरों फालतू मेल आते हैं जैसे ऑफर, न्यूजलेटर्स या अनचाही प्रमोशनल ईमेल, तो अब आपको इन सबसे रहात मिल जाएगी. Gmail ने एक नया और स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Manage Subscriptions है. ये फीचर आपके ईमेल को साफ-सुथरा, कम भीड़भाड़ वाला और जरूरी मेल से भरपूर रखने में मदद करेगा.
क्या है Gmail का नया फीचर?
ये Gmail का एक AI-बेस्ड टूल है जो आपके मेल को स्कैन करके ये पहचानता है कि आप किन-किन कंपनियों या वेबसाइट्स के न्यूजलेटर्स और प्रमोशनल ईमेल्स को सब्सक्राइब कर चुके हैं. इसके बाद ये फीचर आपको सारे सब्सक्रिप्शन्स की एक लिस्ट दिखाता है, जहां से आप किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. फालतू मेल को ब्लॉक या स्पैम में भेज सकते हैं. जरूरी सब्सक्रिप्शन को बने रहने दे सकते हैं.
ये फीचर कैसे ढूंढें Gmail में?
अपने मोबाइल या लैपटॉप में Gmail ऐप या वेबसाइट खोलें. ऊपर या साइड में मौजूद Promotions टैब पर क्लिक करें. यहां आपको ऊपर की तरफ Manage Subscriptions का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें आपको एक लिस्ट दिखाई देगी उन सभी कंपनियों/साइट्स की, जिनके मेल आप रेगुलर पाते हैं. अब आप आराम से एक-एक करके देख सकते हैं कि किसे रखें और किसे हटाएं.
किन लोगों के लिए है ये फीचर?
ये फीचर हर उस यूजर के लिए फायदेमंद है जो डेली प्रमोशनल या ब्रॉडकास्ट मेल से परेशान रहते हैं. जिनका Gmail इनबॉक्स बहुत भरा हुआ और बिखरा हुआ लगता है. जो लोग चाहते हैं कि उनके मेल बॉक्स में जरूरी मेल्स सबसे ऊपर नजर आएं.
क्या ये फीचर सभी के लिए अवेलेबल है?
फिलहाल ये फीचर Gmail मोबाइल ऐप Android और iOS पर यूज करने के लिए मिलेगा. Gmail वेबसाइट डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनों पर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. अगर अभी नहीं दिख रहा, तो कुछ दिन इंतजार करें या Gmail ऐप को अपडेट करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login