
प्रियंका चोपड़ा
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आपको निक जोनास के बड़े भाई और मशहूर सिंगर केविन जोनास के बारे में कुछ जानकारी है. अगर केविन जोनास के बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं. दरअसल एक समय ऐसा था जब केविन जोनास मशहूर और दौलतमंद होने के बाद बिलकुल कंगाल हो गए थे और उनके पास सिर्फ 10 प्रतिशत ही संपत्ति बची थी.
केविन ने पॉडकास्ट में बताया पूरा किस्सा
निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस मशहूर सिंगर हैं और उनका खुद का बैंड है. लुईस हॉव्स के पॉडकास्ट The School of Greatness पर बात करते हुए केविन ने बताया कि बैंड के टूटने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया था. एक समय पर बेहद कामयाब और अमीर रहे केविन ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में कई बिजनेस फैसले लिए, जो बाद में गलत साबित हुए और उनकी ज्यादातर कमाई डूब गई. उन्होंने बताया कि एक फेल बिजनेस पार्टनरशिप और प्रॉपर्टी में जोखिम भरे निवेशों की वजह से वह इस हाल में पहुंचे.
केविन ने यह भी माना कि इस अनुभव ने उन्हें पैसों, भरोसे और जिंदगी के सही मायने सिखा दिए. उन्होंने उस समय को एक ऐसा दौर बताया जिसमें उन्होंने आर्थिक स्थिरता और समझदारी से फैसले लेने की अहमियत को करीब से जाना. हालांकि वह दौर बहुत कठिन था, लेकिन जोनस ब्रदर्स की वापसी (2019 में) को केविन ने दूसरा मौका बताया जो ठीक उसी समय आया जब उन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
कैसे शुरू हुआ जोनस ब्रदर्स का कैरियर
जोन ब्रदर्स की शुरुआत 2005 में हुई थी और वे जल्दी ही मशहूर हो गए, खासकर डिज्जनी चैनल की फिल्म Camp Rock (2008) के बाद. उन्होंने कई हिट गाने दिए और दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए, लेकिन 2013 में बैंड टूट गया, जिससे फैन्स के साथ-साथ केविन को भी बड़ा झटका लगा. केविन अपने भाइयों निक और जो के साथ जोनस ब्रदर्सव : लाइव द ड्रीम और ‘जोनस’ जैसे शोज़ में नजर आए थे, और उन्होंने Camp Rock 2: द फाइनल जेम में भी काम किया था. 2019 में ‘Sucker’ गाने के साथ बैंड ने जबरदस्त वापसी की, जो सीधे Billboard Hot 100 में नंबर 1 पर पहुंच गया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login