
छांगुर बाबा के रैकेट की कहानी.
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. द केरल स्टोरी तो याद है ना? बिल्कुल इसी तरह की कहानी है नीतू उर्फ नसरीन की भी. वो भी भोली-भाली गरीब महिलाओं को पहले इस्लाम धर्म की तरफ आकर्षित करती. फिर उन्हें पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा देती. हैरानी की बात ये है कि नीतू खुद भी पहले से मुसलमान नहीं है. वो सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती है. मगर पति नवीन रोहरा के साथ उसने नवंबर 2015 में अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया था.
बेटी सबीहा का भी उसने धर्म परिवर्तन करवाकर उसे मुसलमान बना दिया. धर्मांतरण के बाद नीतू बन गई नसरीन और नवीन बन गया जलालुद्दीन. इसके बाद नीतू उर्फ नसरीन, छांगुर के धर्मांतरण गैंग की सक्रिय सदस्य बन गई. उसने कम समय में छांगुर का विश्वास जीत लिया और उसकी सबसे करीबी बन गई. उसने फिर छांगुर के लिए लोगों का धर्म परिवर्तन करवाना शुरू कर दिया.
नीतू, इसके लिए वह गरीब हिंदू परिवारों को बीमारी के इलाज का खर्च उठाने, आर्थिक मदद देने और छांगुर के चमत्कार का झांसा देने का लालच देती. फिर झांसे में फंसाकर हिंदू परिवारों को छांगुर बाबा से मिलवाकर उनका धर्मांतरण करवाती. उसका पति नवीन भी गरीब हिंदू परिवारों को कर्ज देकर फंसाता था. फिर कर्ज में फंसे लोगों को धर्मांतरण के लिए मजबूर करता था. यही नहीं, विरोध करने पर उन्हें धमकी भी देता था.
शपथ पत्र किया था दाखिल
नवीन उर्फ जलालुद्दीन ने साल 2021 में एक शपथ पत्र उतरौला सिविल कोर्ट में दाखिल किया था. इसके मुताबिक, नवीन और उसका परिवार अब मुसलमान बन चुका और छांगुर उसका गुरु है. नीतू और नवीन दोनों अब तक 19 बार UAE जा चुके हैं. यूपी एटीएस उनके UAE जाने के मकसद और अन्य कड़ियों को जोड़ने में लगी है. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के रेहरा माफी गांव में छांगुर बाबा के घर में नीतू, अपने पति नवीन रोहरा और बेटी के साथ रहती थी. वहां सभी उन्हें मुस्लिम ही समझते थे. किसी को नहीं पता था कि यह परिवार सिंधी है और इन्होंने अपना धर्म बदला है.
नीतू कैसे फंसाती थी परिवारों को
एटीएस की जांच में आया है कि नीतू उर्फ नसरीन के टारगेट पर सबसे ज्यादा गरीब हिंदू लड़कियां होतीं. वो पहले उनसे दोस्ती करती. फिर खंगालने की कोशिश करती कि लड़कियां किस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं. लड़कियां जब उसके सामने अपनी समस्याएं बतातीं तो नीतू उन्हें कहती- टेंशन मत लो. छांगुर बाबा चमत्कारी हैं. वो तुम्हारी सब परेशानियां दूर देंगे. वो उन्हें फिर अपनी कहानी बताती. कहती- जब से मैं मुस्लिम बनी हूं, मेरी तो जिंदगी ही बदल गई है.
लड़कियां भी उसके झांसे में आ जातीं और वही करतीं तो नीतू उनसे करवाती. नीतू इतनी शातिर थी कि वो पहले गरीब लड़कियों का धर्म परिवर्तन तो करवाती ही, बाद में उनके पति, बच्चों और परिजनों को भी फंसाती. उन्हें भी उसी तरह लालच देकर इस्लाम के प्रति आकर्षित करती फिर इस्लाम धर्म अपनाने को कहती. लोग भी उसकी बातों में फंस जाते और मुसलमान बन जाते. इस तरह न जाने कितने परिवारों का नीतू ने धर्म परिवर्तन करवा दिया. छांगुर बाबा जब भी किसी जिले का दौरा करता था तो नीतू ही उसका जमीनी नेटवर्क तैयार करती थी.
‘बाबा से जुड़ो, दुख भाग जाएंगे’
नीतू का पति उससे भी 10 कदम आगे था. नीतू का पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए उधार देता. जब वे चुकता नहीं कर पाते थे तो कहता- इस्लाम अपनाओ, बाबा से जुड़ो. तुम्हारे सारे दुख दूर हो जाएंगे. ऐसा करके वो लोगों को फंसाता. फिर उन पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाता था.
क्या है ये पूरा मामला?
यूपी एटीएस ने बलरामपुर के रेहरा माफी निवासी धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब, नवीन रोहरा समेत 10 लोगों पर नवंबर 2024 में एफआईआर दर्ज की थी. 8 अप्रैल को दो आरोपियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन और छांगुर बाबा के बेटा महबूब को गिरफ्तार किया था. इन गिरफ्तारियों के बाद से ही छांगुर बाबा और नवीन रोहरा की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन अंडरग्राउंड हो गई थी.
50 हजार का रखा इनाम
छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. छांगुर बाबा और नसरीन को ATS ने शनिवार को लखनऊ के स्टार रूम्स होटल से गिरफ्तार किया था. मंगलवार को उसके बलरामपुर स्थित कोठी को बुलडोजर से ढहाया गया. मंगलवार को ही ईडी ने छांगुर और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login