
Mahindra Xuv 3xo RevxImage Credit source: महिंद्रा
महिंद्रा ने XUV 3XO लाइनअप का विस्तार करते हुए नई RevX सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. 8.94 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उतारी गई ये नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी M और A दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. मॉर्डन लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारी गई ये नई एसयूवी आपको कौन-कौन से फीचर्स के साथ मिलेगी और इस एसयूवी के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे? आइए जानते हैं.
RevX M: फीचर्स और इंजन डिटेल्स
इस एसयूवी के इंटीरियर को अपग्रेड किया गया है, M और M(O) वेरिएंट्स में अब ब्लैक लैदरट सीट्स, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंट ऑडियो कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी खूबियां मिलेंगी.
एक्सटीरियर यानी डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें तो इस गाड़ी में अब आपको प्रोजेक्टर लेंस हैंडलैंप्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और फॉलो मी होम हैंडलैंप्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा आपको वन टच ड्राइवर साइड पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, 60:40 स्पिल्ट रियर सीट्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM (साइड मिरर) मिलेंगे. कंपनी ने M (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर को भी शामिल किया है.
सेफ्टी के लिए M वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा एम और M (O) वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, इंजन 110bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
RevX A: इंजन और फीचर्स डिटेल्स
RevX A के एक्सटीरियर में डुअल टोन रूफ, ब्लैक अलॉय व्हील्स और RevX बैज जैसे बदलाव दिखेंगे. इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में डुअल टोन थीम, ब्लैक लैदरट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, Alexa सपोर्ट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो हैडलैंप्स एंड वाइपर्स, रियर डीफॉगर जैसी खूबियां मिलेंगी.
इस वेरिएंट में ADAS, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स की कमी खल सकती है. इस वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल T-GDI इंजन दिया गया है जो 130bhp पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
Mahindra XUV 3XO RevX Price
महिंद्रा की इस नई एसयूवी के M वेरिएंट की कीमत 8 लाख 94 हजार (एक्स शोरूम), M (O) वेरिएंट की कीमत 9 लाख 44 हजार (एक्स शोरूम), A वेरिएंट (मैनुअल) की कीमत 11 लाख 79 हजार(एक्स शोरूम) और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12 लाख 99 हजार (एक्स शोरूम) तय की गई है. मुकाबले की बात करें तो इस रेंज मेंनई RevX Series की टक्कर टाटा नेक्सॉन, स्कोडा काइलैक, किआ साइरस, हुंडई वैन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसे मॉडल्स से होगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login