• Tue. Jul 8th, 2025

एक्सपायर होने के बाद इन दवाओं को कचरे में नहीं, टॉयलेट में बहा दें, जानें क्या है कारण

ByCreator

Jul 8, 2025    150817 views     Online Now 293
एक्सपायर होने के बाद इन दवाओं को कचरे में नहीं, टॉयलेट में बहा दें, जानें क्या है कारण

दवाओं को ऐसे करें डिस्पोजImage Credit source: Getty images

Medicine dispose: Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) ने एक गाइडलाइन जारी की है. इसमें उन दवाओं के बारे में बnताया गया है जिनके एक्सपायर या यूज न होने के बाद उनको कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए. बल्कि उन्हें टॉयलेट में फ्लश करना चाहिए. इसको लेकर सीडीएसओ ने गाइडलाइन जारी की है. जिसमें 17 ऐसी दवाओं का जिक्र किया गया है जो अत्यधिक नशीली और जिनके दुरुपयोग से नुकसान हो सकता है.

CDSCO ने जिन दवाओं को फ्लश करने की गाइडलाइन जारी की है उनमें अधिकतर दवाएं पेन किलर और एंटी एंग्जाइटी वाली हैं, जो नारकोटिक कैटेगरी में आती हैं. ये दवाएं अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाएं या गलती से सेवन कर ली जाएं, तो जानलेवा साबित हो सकती हैं. इनका यूज कुछ लोग नशे के लिए भी कर सकते हैं. इन दवाओं को फ्लश करना इसलिए सही माना गया है क्योंकि वे पर्यावरण को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचातीं है. यह दवाएं पानी को प्रदूषण नहीं करतीं और पर्यावरण के लिए अधिक खतरा नहीं बनतीं, बशर्ते इन्हें सही तरीके से नष्ट किया जाए.

जिन 17 दवाओं की सूची जारी की गई है उनमें ये दवाएं हैं

Fentanyl

Tramadol

Morphine Sulphate

Buprenorphine

Methylphenidate

Tapentadol

Oxycodone

Diazepam

Hydrocodone

Methadone

Meperidine

Oxymorphone

Demerol

Dilaudid

Exalgo

Nucynta

Ritalin

क्या घर में रखी सभी एक्सपायर दवाएं टॉयलेट में बहा सकते हैं ?

इस बारे में आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन विभाग में डॉ पुनीत कुमार गुप्ता बताते हैं कि एंटी बायोटिक दवाएं पानी में जाकर उसको प्रदूषित कर सकती हैं. कॉमन मेडिसिन्स जैसे BP, शुगर या थायरॉइड की दवाएं नदियों, नालों, और ज़मीन में मिलकर पानी को प्रदूषित करती हैं. डॉ कुमार कहते हैं कि इस तरह की दवाओं के लिए सरकार ने Drug Take-Back Programme चला रखा है. इसमें अस्पतालों से लेकर घरों के कूड़े दान तक से खराब या अनयूज़्ड मेडिसिन इकट्ठा कर उन्हें सुरक्षित ढंग से नष्ट करती है.

Medicine

दवाएं

इन 17 दवाओं को टॉयेलट में बहाना क्यों है जरूरी?

डॉ कुमार कहते हैं कि घर में पड़ी हुई नशीली या पेनकिलर दवाएं बच्चों के लिए खतरा बन सकती हैं. अगर इनको टॉयेलट में न बहाकर कूड़े में फेंका जाता हैं और कोई जानवर गलती से खा लेता है. अगर घर में भी कोई व्यक्ति इनको गलती से खा ले और उनको इसकी जरूरत नहीं है तो यह दवाएं उसकी सेहत को बिगाड़ सकती हैं. इसलिए इन दवाओं को सीधे टॉयलेट में बहा देना ही सबसे सुरक्षित तरीका है. वहीं दूसरी दवाएं केवल संगठित मेडिकल वेस्ट डिस्पोज़ल सिस्टम के जरिए ही नष्ट की जानी चाहिए.

See also  सोलर रूफटॉप योजना से फ्री होगी घर की

इससे क्या फायदा होगा

डॉ. पुनीत कहते हैं कि CDSCO की यह नई गाइडलाइन दवाओं के सुरक्षित निस्तारण की दिशा में एक जरूरी कदम है. यह जरूरी है कि लोग दवाओं को सिर्फ इलाज का माध्यम ही न समझें, बल्कि उनके डिस्पोज की जानकारी भी लोगों को होनी चाहिए. क्योंकि अगर दवा घर में किसी बच्चे ने खा ली तो किसी की जान भी ले सकती है, इसलिए सही जानकारी और सही तरीका अपनाना ही समझदारी है. लोगों को सलाह है कि इन दवाओं को निर्धारित समय और डोज ही लें. कोशिश करें कि ये दवाएं बिना यूज न रहें और इनको अधिक मात्रा में कभी न लें. अगर किसी कारण दवा एक्सपायर हो गई है तो डिस्पोज की जानकारी जरूर रखें.

दवाओं को डिस्पोज कैसे करें?

दवा को मूल पैकेजिंग से निकालें और फ्लश करें. इन दवाओं को अगर यूज कर रहे हैं तो मरीज के पास ही रखें औरबच्चों की पहुंच से दूर रखें. जो 17 दवाएं बताई गई हैं इनकोयूं ही डस्टबिन में न फेंकें. एक्सपायर्ड दवा को दूसरों को न दें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL