आगरा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां यात्रियों से भरी स्लीपर बस ट्रक से जा भिड़ी. हादसा के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद लोग खून से सने दिखाई दिए. घटना में 10 सवारी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो मंत्री जी की कोई नहीं सुनता! UP में अफसरशाही बेलगाम, नंद गोपाल नंदी ने CM योगी को पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त घटी, जब स्लीपर बस 60 यात्रियों को लेकर चरखारी महोबा से दिल्ली बदरपुर बॉर्डर जा रही थी. इसी दौरान बस पीछे से जाकर एक ट्रक से जा भिड़ी. हादसा होते ही जोर से धमाके की आवाज आई, उसके बाद मौके पर कोहराम मच गया. बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- कब मिलेगा न्याय…? भू माफियाओं के चंगुल में फंसी वृद्ध महिला, न्याय के लिए दर-दर की खा रही ठोकरें
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 घायल यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया. वहीं बाकी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस फरार बस चालक और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.