
सस्ता होगा पेट्रोल!
क्रूड ऑयल प्राेड्यूसर्स के संगठन ओपेक ने कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. जानकारों का मानना है कि जुलाई के एंड या फिर अगस्त के महीने में खाड़ी देशों के तेल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें मौजूदा लेवल से 10 डॉलर प्रति बैरल यान 15 फीसदी तक गिर सकती है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी?
ये सवाल इसलिए और बड़ा हो गया है क्योंकि बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सिर्फ एक बार यानी लोकसभा चुनाव से पहले फ्यूल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. उसके बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. ताज्जुब की बात तो ये है कि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 20 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
जानकारों की मानें तो अगर कच्चे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे यानी 57 या 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाती हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपए की कटौती देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमतें कितनी है? आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें कहां तक पहुंच सकती है? साथ ही जानकारों का पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर क्या भविष्यवाणी की है? आइए आपको भी बताते हैं…
करीब 10 डॉलर सस्ता होगा कच्चा तेल
ओपेक के प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिल सकती है. जानकारों का मानना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों मौजूदा लेवल से 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी जा सकती है. मौजूदा समय में खाड़ी देशों का क्रूड ऑयल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 68 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही हैं. जोकि अगस्त महीने में ये दाम 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकते हैं. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ी हुई सप्लाई है. जहां एक ओर अमेरिका ने सप्लाई तेज कर दी है. वहीं दूसरी ओर ओपेक प्लस मेंबर्स की ओर से बढ़ी हुई सप्लाई जारी है. ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर के बाद होमुर्ज संकट भी टल गया है. साथ ही सप्लाई में कोई बाधा ना आने की संभावना है. ऐसे में क्रूड ऑयल की कीमतों में कटौती की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है.
कितनी हैं कच्चे तेल की कीमतें
अगर बात मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमतों की करें तो खाड़ी देशों का कच्चा तेल 0.45 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 68.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. खास बात तो ये है कि सुबह के दाम 67 डॉलर प्रति बैरल पर देखने को मिल रहे थे. खास बात तो ये है कि 19 जून के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा समय में अमेरिकी ऑयल डब्ल्यूटीआई 67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी कच्चा तेल 65.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. वैसे 19 जून के बाद से करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
कितना सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल?
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के अनुसार ओपेक के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच सकती हैं. अगस्त के महीने में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम मौजूदा लेवल से 10 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ सकती हैं. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ सकती हैं. मार्च 2024 के बाद से देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. उस समय पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login