
मानसून फैशनImage Credit source: instagram
चिलचिलाती गर्मी के बीच मानसून के मौसम की दस्तक ताजगी से भर देती है. इस दौरान प्रकृति में हरियाली की चादर छा जाती है. ये मौसम अपने साथ राहत तो लाता है, लेकिन फैशन के लिहाज से यह काफी चैलेंजिंग भी रहता है. बारिश की बूंदों में भीगना सभी को पसंद होता है, लेकिन कभी अगर अचानक से बारिश आ जाए और कपड़ों, फुटवियर समेत बाकी एसेसरीज अगर सही नहीं है तो खुशनुमा मौसम को एंजॉय करने की बजाय ये बारिश की बूंदें परेशानी का सबब भी बन जाती हैं. मानसून में जरूरी है कि स्टाइल के साथ ही आराम का भी कॉम्बिनेशन सही हो. बरसात में जहां भारी कपड़े भीगने के बाद आपकी बॉडी पर बहुत हैवीनेस कर सकते हैं तो वहीं ज्यादा हल्के कपड़े शरीर से चिपक जाते हैं. इसी तरह से और भी कुछ छोटी-छोटी फैशन से जुड़ी बातों का मानसून में ध्यान रखना चाहिए.
बारिश के दौरान ऐसी चीजें चुनने की जरूरत होती है जो स्टाइलिश लुक देने के साथ आरामदायक और टिकाउ भी हो. इस आर्टिकल में जानेंगे के बारिश की बूंदों के भीगने वाले किस तरह के कपड़े होना चाहिए कैसे फुटवियर और एक्सेसरीज से लेकर हेयर-स्टाइल्स कैसा बनाना चाहिए. ताकि आप को वेदर परफेक्ट लुक मिल सके और आप स्मार्ट, ट्रेंडी और मौसम के हिसाब से सहजता भरा एक लुक क्रिएट कर सकें.
कपड़ों के फैब्रिक का चुनाव
मानसून में सिंथेटिक चिपकने वाले कपड़े पहनने से बचें. इस दौरान नायलॉन, रेयॉन और लिनन फैब्रिक बेहतर ऑप्शन होते हैं क्योंकि ये जल्दी सूखते हैं और हैवी भी नहीं होते हैं. यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप ऐसा फैब्रिक चुनें जो भीगने के बाद ट्रांसपेरेंट दिखाई देता हो, नहीं तो काफी अनकंफर्टेबल महसूस हो सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए आप लेयर में कपड़े पहन सकती हैं, जैसे स्पेगेटी टॉप के साथ लाइट वेट शर्ट कैरी करें. मानसून में आप ज्यादा लॉन्ग की बजाय नी लेंथ या इससे थोड़ी ज्यादा बड़ी लेंथ की ड्रेस पहनें. इसके अलावा कुर्ता विद क्रॉप्ड पैंट्स और कलरफुल टॉप इस मौसम में बढ़िया लुक देते हैं.
फुटवियर का ध्यान रखें खास ध्यान
मानसून के मौसम में वाटरप्रूफ फुटवियर चुनें आप रबर स्लिपर्स और जूती, क्रॉक्स या फिर जेली सैंडल्स. इस मौसम में कपड़े वाले जूते पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा चमड़े के जूते या हील्स नहीं पहननी चाहिए. ध्यान रखें कि आपके फुटवियर का सोल ऐसा हो जिसकी ग्रिप बढ़िया हो नहीं तो आप फिसल सकते हैं.
कैसा रखें हेयरस्टाइल?
मानसून के मौसम में कोशिश करनी चाहिए कि पोनीटेल बनाएं. इससे सारे बाल सिमटे हुए रहते हैं, क्योंकि बारिश के दौरान खुले बाल रखने से काफी परेशानी हो सकती है और इस मौसम में नमी के साथ उमस आपके बालों को जल्दी चिपचिपा और फ्रिजी बना देती है.
बारिश में मेकअप लुक
बारिश के दौरान सबसे अच्छा होता है कि आप बहुत ही लाइट मेकअप करें ताकि भीगने से कोई परेशानी न हो. इसके अलावा मार्केट में वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स आराम से मिल जाते हैं जैसे BB क्रीम, वाटरप्रूफ मस्कारा और लाइट टिंटेड लिप बाम. इससे आप मानसून में फ्रेश और लॉन्ग लास्टिंग लुक पा सकती हैं.
एसेसरीज होनी चाहिए परफेक्ट
बारिश के दौरान ऐसी एसेसरीज पहनें जो लाइट वेट हो. फिर चाहे ईयररिंग हो या फिर ब्रेसलेट. इस मौसम में आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सबसे बढ़िया ऑक्सीडाइज मेटल होता है. इसके अलावा छाता या रेनकोट भी आप मौसम के हिसाब से ट्रेंडी प्रिंट्स वाले ले सकती है. बैग्स ऐसे मटेरियल चुनें जो वाटरप्रूफ हो ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे. अपने साथ फोन कैरी करने के लिए एक प्लास्टिक कवर जरूर रखें जो आसानी से मार्केट में मिल जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login