फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV Tiguan R Line को भारत में अप्रैल 2025 में लॉन्च किया था. दिलचस्प बात ये है कि लॉन्च के सिर्फ तीन महीने के अंदर कुछ डीलरशिप इस गाड़ी पर ₹3 लाख तक की छूट दे रही हैं. सिर्फ Tiguan ही नहीं, बल्कि कंपनी की INDIA 2.0 सीरीज की गाड़ियां जैसे Taigun SUV और Virtus सेडान पर भी जुलाई 2025 में भारी छूट मिल रही है. इन गाड़ियों पर ₹2.5 लाख तक की छूट दी जा रही है.
यह फॉक्सवैगन की भारत में सबसे महंगी SUV है. इसे भारत में CBU के रूप में लाया गया है. यह केवल एक ही वेरिएंट में आती है R Line, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹49 लाख है. लेकिन अब कुछ डीलर्स इस पर कुल ₹3 लाख तक की छूट दे रहे हैं. इस ऑफर में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये तक का अन्य बेनिफिट शामिल हैं, जिसमें एक्सचेंज बोनस और सर्विस पैकेज जैसे ऑफर हैं.
अब आएगा 7-सीटर वर्जन
यह SUV अभी भारत में ज्यादा नहीं बिक रही है, जबकि Golf GTI की डिमांड बहुत अच्छी रही है. इस सेगमेंट में ग्राहक आमतौर पर बड़ी 7-सीटर SUVs को पसंद करते हैं, जैसे कि नई Skoda Kodiaq, जिसे Tiguan R Line के कुछ ही दिनों बाद लॉन्च किया गया था. इसी वजह से फॉक्सवैगन अब Tiguan का 7-सीटर वर्जन भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जिसकी टेस्टिंग भारत में देखी गई है.
Taigun SUV पर छूट
Topline 1.0L AT वेरिएंट: ₹2.5 लाख तक की छूट
GT 1.5L MT और DSG वेरिएंट्स: ₹2.44 लाख तक
GT Line: ₹1.3 लाख तक
Highline वेरिएंट: ₹1.12 लाख तक
Comfortline (बेस मॉडल): ₹80,000 तक
Virtus Sedan:
Topline 1.0L AT वेरिएंट: ₹2 लाख तक की छूट
GT Plus Sport वेरिएंट: ₹1.1 लाख तक
ऑफर वेरिएंट पर निर्भर
ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी छूट डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं और वेरिएंट की उपलब्धता पर निर्भर करती हैं. इसलिए, जो ग्राहक इन गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर सही जानकारी लें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login