
भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीतीImage Credit source: Getty Images
इंग्लैंड की जमीन पर भारत के युवा खिलाड़ी लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं. एक तरफ कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में हर मैच के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर कर रही है और मेजबान इंग्लैंड को मुश्किल में डाल रही है. वहीं युवा अंडर-19 टीम ने तो एकतरफा अंदाज में यूथ वनडे सीरीज में इंग्लैंड का खेल खत्म कर दिया है. भारत-इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 55 रन से जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. जीत के स्टार रहे 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक जमाया
वूस्टर में शनिवार 5 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच यूथ सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया. इस बार भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन इस सीरीज के पिछले दो मैच में नाकाम रहे कप्तान आयुष म्हात्रे एक बार फिर फेल रहे. मगर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग का सिलसिला जारी रखा और पिछले मैच की कसर इस बार पूरी कर दी. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में अर्धशतक से चूकने वाले वैभव ने तीसरे मैच में ये बाधा पार की थी लेकिन 86 रन पर आउट होकर शतक से चूक गए थे.
वैभव ने लगाया सबसे तेज शतक
इस बार वैभव ने शतक का मौका नहीं गंवाया और सिर्फ 52 गेंदों में यूथ वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जमा दिया. वैभव भारत के सबसे युवा शतकवीर खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं, उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक भी जमा दिया. वैभव ने इस मामले में पाकिस्तानी के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 53 गेंदों में ये कमाल किया था. बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 78 गेंदों की अपनी पारी में 143 रन कूट दिए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल थे.
इंग्लैंड की करारी हार, सीरीज भी गंवाई
वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने भी अपना पहला शतक जमाया और 129 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की और भारत को 9 विकेट पर 363 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी तेज शुरुआत की लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर ये नहीं रुका. हालांकि युवा बल्लेबाज रॉकी फ्लिंटॉफ ने जरूर हिम्मत दिखाई और 91 गेंदों में 107 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन पूरी टीम फिर भी 45.3 ओवर में 308 रन पर ढेर हो गई. जहां वैभव ने अकेले 10 छक्के लगाए, वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम मिलकर भी सिर्फ 7 सिक्सर ही जड़ पाई, जो वैभव और टीम इंडिया के दबदबे को बताने के लिए काफी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login