
कोयला खदान में दबकर चार लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिला के सीसीएल करमा प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा हुआ है. सीसीएल के कुजू स्थित सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के कर्म प्रोजेक्ट में अवैध खनन करने के लिए कुछ ग्रामीण घुसे. इसी दौरान अचानक कोयले की चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है. जबकि कुछ ग्रामीणों के कोयले के मलबे में दबने से घायल होने की खबर है. वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार करमा प्रोजेक्ट में कोयला चोरी करने पहुंचे थे. इसी दौरान अवैध खनन का एक बड़ा हिस्सा का चाल धंसने से चार लोग दब गए. इस घटना में चारों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंच तीन शव को बाहर निकाला है. वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान इम्तियाज, रामेश्वर मांझी, वकील करमाली और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है.
लापरवाही से हुआ हादसा
ग्रामीणों ने पूरी घटना के लिए सीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसीएल की गंभीर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. खदान की खुली बाउंड्री वॉल या किसी प्रकार की घेराबंदी नहीं की गई थी, जिससे लोग आसानी से खदान में प्रवेश कर पा रहे थे. ग्रामीणों ने डीजीएमएस (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है.
राहत और बचाव कार्य जारी
कोयला खदान में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. मलबा हटाने के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा. मलबे को हटाने के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं. अब तक 4 ग्रामीणों की कोयला खदान के धसने के कारण मौत हुई, वहीं अभी भी कई ग्रामीणों के मलबे में फंसे होने की सूचना है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login