शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी (OBC) आरक्षण पर सियासत जारी है। ओबीसी आरक्षण को लेकर आज कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।

कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली
डॉ मोहन यादव ने कहा कि- सरकार OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। आरक्षण मामले में कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विधानसभा में बिल लाएंगे। जिनको जॉइनिंग नहीं दी, उन्हें भी हम जॉइनिंग देंगे। कहा कि- कांग्रेस नेताओं की बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। राहुल गांधी मध्यप्रदेश आकर क्या करेंगे। उनकी पार्टी झूठ का पहाड़ खड़ा करती है। प्रदेश में कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है।
चित्रकूट में लंगूर ने किया शाही अंदाज में सफर: कार की छत पर बैठा, 2 किलोमीटर तक किया नगर का भ्रमण,
70 साल से जातिगत जनगणना क्यों नहीं आई
70 साल से जातिगत जनगणना कांग्रेस लेकर क्यों नहीं आई। बीजेपी ने सामान्य वर्ग को भी आरक्षण देने का काम किया है। ग्वालियर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। डॉ मोहन ने कहा- कांग्रेस ने डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कोई तीर्थ अंबेडकर के नहीं बनाए, उनके नाम पर कोई योजना लागू नहीं की। हमारी सरकार ने अंबेडकर के लिए बहुत काम किया है। ग्वालियर में भी अंबेडकर धाम बना रहे है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान: बोले- ‘वीडी शर्मा जिंदाबाद, हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद’, फिर
50 करोड देकर सरकार ने वकीलों को खड़ा किया
बता दें कि आज ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक सचिन यादव ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि- ओबीसी के आरक्षण रोकने के लिए 50 करोड रुपए देकर सरकार ने वकीलों को खड़ा किया था।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X