कहते हैं, सपनों को देखने की कोई उम्र नहीं होती — लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए चाहिए हौसला, बेशुमार हौसला. यह कहानी है एक ऐसी युवती की, जो महज़ 21 साल की उम्र में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझीं और अगले ही साल भारत के निजी विमान चार्टर सेक्टर की तस्वीर बदलने निकल पड़ीं. इस लड़की का नाम है कनिका टेकरीवाल.

आज उनकी कंपनी JetSetGo की वैल्यू 420 करोड़ रुपये से अधिक है और वह देश की सबसे युवा सेल्फ-मेड अमीर महिलाओं में गिनी जाती हैं.
Also Read This: सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पर ED का बड़ा एक्शन, 34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

शुरुआत झुंझुनूं से, सपना आसमान तक
कनिका का जन्म 7 जून 1990 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में हुआ. उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल बिजनेस से जुड़े थे, लेकिन कनिका का रुझान बिजनेस की उस दुनिया की ओर था जहां महिलाएं कम ही पहुंचती हैं — एविएशन इंडस्ट्री.
लॉरेंस स्कूल, लवडेल और भोपाल के जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने UK की कोवेंट्री यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और डिज़ाइन में डिप्लोमा भी लिया. विदेश से लौटने के बाद उन्होंने एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट और प्राइवेट एविएशन पर काम करना शुरू किया, लेकिन तभी उनकी ज़िंदगी ने मोड़ ले लिया.
Also Read This: अमेरिका से ट्रेड डील पर भारत का दो टूक संदेश, ‘भारत कभी दबाव में काम नहीं करता, हमारी शर्तों पर होगी बात’
21 में कैंसर, लेकिन इरादे थे फौलादी
सपनों की उड़ान भरने से पहले कनिका टेकरीवाल को हॉजकिन्स लिम्फोमा (Hodgkin’s Lymphoma) नामक कैंसर ने जकड़ लिया. यह वह समय था जब वह अपने करियर की शुरुआत करने ही वाली थीं. लेकिन कनिका ने डरने की बजाय, बीमारी को अपने हौसले से कुचल डाला.
लगभग एक साल तक चली कीमोथेरेपी और इलाज के दौरान उन्होंने कभी भी अपने सपनों से समझौता नहीं किया. वह कहती हैं, “कैंसर से लड़ाई ने मुझे मानसिक रूप से और मजबूत बना दिया. उस एक साल ने मुझे धैर्य, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाया.” उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी बीमारी, उनके बिजनेस की सबसे बड़ी प्रेरणा बन गई.
Also Read This: आज 20 साल बाद एक ही मंच पर दिखेंगे ठाकरे बंधु, मराठी को लेकर राज और उद्धव की रैली, जानें- क्या है रैली की तैयारी?
JetSetGo: एक सपने की टेक-ऑफ
2012 में कनिका ने JetSetGo Aviation Services Pvt. Ltd. की स्थापना की. भारत के पहले एयरक्राफ्ट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में JetSetGo को आज ‘Airbnb of Indian skies’ और ‘Uber of Indian aviation’ जैसे नामों से जाना जाता है.
कनिका ने देखा कि भारत में प्राइवेट जेट सेवाएं पारदर्शिता और टेक्नोलॉजी के अभाव में अव्यवस्थित थीं. उन्होंने सुधीर पेरला के साथ मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म खड़ा किया, जहां ग्राहक जेट और हेलिकॉप्टर चार्टर कर सकते हैं और मालिक अपने एयरक्राफ्ट को ऑपरेट व मॉनिटर कर सकते हैं.
आज JetSetGo के पास 12 जेट्स, कई हेलिकॉप्टर और देश-विदेश के 1 लाख से ज्यादा हाई-नेट-वर्थ ग्राहक हैं. FY 2023-24 में कंपनी का राजस्व 341 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
Also Read This: PM मोदी जल्द जा सकते हैं मालदीव, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मुइज्जू ने मुख्य अतिथि के लिए दिया न्योता
पुरुषों के गढ़ में कनिका की उड़ान
एविएशन इंडस्ट्री में पुरुषों का वर्चस्व रहा है. जब कनिका ने शुरुआत की, तो एक बोर्ड मीटिंग में उन्हें चाय सर्व करने वाली समझा गया — लेकिन उन्होंने मुस्कराकर वही बैठक जीत ली. उनके पिता भी शुरुआत में इस बिजनेस के पक्ष में नहीं थे, लेकिन कनिका ने साबित कर दिया कि सपनों के लिए लड़ने की कोई उम्र, लिंग या सीमा नहीं होती.
Also Read This: 22,811 करोड़ रुपये, 19 लाख केस… एक साल में इतने लोगों की जिंदगी भर की कमाई उड़ा ले गए साइबर ठग ; जानें इससे बचने के तरीके
सम्मान और उपलब्धियां
- फोर्ब्स “30 अंडर 30” में नाम शामिल
- BBC की 100 सबसे प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में स्थान
- हुरुन रिच लिस्ट में भारत की टॉप सेल्फ-मेड यंग विमेन
- नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड, भारत सरकार द्वारा
- Young Global Leaders Award, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा
व्यक्तिगत जीवन और भविष्य की योजनाएं
कनिका की शादी पी. शरत चंद्र रेड्डी से हुई है, जो Aurobindo Pharma में डायरेक्टर हैं. JetSetGo जल्द ही IPO लाने की योजना बना रही है और मिडल ईस्ट एक्सपेंशन पर काम कर रही है. क्रिकेटर युवराज सिंह जैसे दिग्गज इस कंपनी में निवेश कर चुके हैं.
Also Read This: दलाई लामा के मामले पर चीन ने दिखाई धौंस, तो MEA ने साफ किया स्टैंड, कहा – ‘धर्म और विश्वास के मामले पर…’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login