
सांकेतिक तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के दौरे पर जाने वाले हैं. इसको लेकर इलाके में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को खुद मोतिहारी पहुंचे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को ही एक बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. ये इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है.
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान सैयद इकबाल के रूप में हुई है, जोकि बांग्लादेश के गाउंटी कमीला का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और उसके भारत आने के मकसद की भी जांच कर रही हैं.
रक्सौल बॉर्डर पर बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार
बांग्लादेशी नागरिक सैयद इकबाल पहले नेपाल आया था, फिर कुछ दिन नेपाल में रहने के बाद रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भारत मे घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, इसी दौरान सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने बांग्लादेश नागरिक को दबोच लिया. अब सैयद इकबाल से पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां रेड एलर्ट मोड पर हैं. बॉर्डर पर सख्ती की वजह से डेढ़ महीने में लगभग एक दर्जन विदेशी नागरिक घुसपैठ करते हुए पकड़े गए हैं.
कई संदिग्धों के बॉर्डर के आसपास पहुंचने की आशंका
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमात के नाम पर सात संदिग्ध नागरिक जिनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग शामिल हैं वे नेपाल के बारा जिले के गढ़ीमाई क्षेत्र में देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी व्यक्ति नेपाल से लगे भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र बलरामपुर की ओर बढ़े हैं. इन सात संदिग्धों में से तीन का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से हो सकता है, जबकि दो पूर्व पाकिस्तानी सेना के जवान रह चुके हैं. जिन नामों की पहचान हुई है, उनमें रजक खान, अस्मत खान और अरबुद्दीन खान प्रमुख हैं. ये सभी संदिग्ध जून 2025 के पहले हफ्ते से ही नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रूप से घूमते देखे गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां इनकी गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login