• Sat. Jul 5th, 2025

आज की ताजा खबर LIVE: आज महागठबंधन में शामिल हो सकती है पशुपति पारस की पार्टी

ByCreator

Jul 4, 2025    1508227 views     Online Now 433

05 Jul 2025 03:28 AM (IST)

दिल्ली के करोल बाग में विशाल मॉल में लगी भीषण आग

शाम 6:44 बजे एक कॉल आया कि विशाल मॉल में आग लग गई है. वहां पहुंचकर हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी; बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी. हमारे अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन उनकी सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां सामान से पूरी तरह भरी हुई थीं. हमें वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई और मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी. फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है. हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग को बुझा दिया है. आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी. इसलिए लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक जाने के कारण फंस गया था. हमने उसे अभी बाहर निकाला है और अस्पताल भेजा है. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया

05 Jul 2025 03:25 AM (IST)

ट्रेन में मिली बम की धमकी निकली झूठी

आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण कहते हैं, स्थानीय प्रशासन, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही व्यवस्था कर ली थी. ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म खाली करा लिया गया था. सभी लोगों को उतार दिया गया और उनके सामान की जांच की गई. सभी कोचों की भी जांच की गई. कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. धमकी झूठी निकली. सूचना रेल मदद के जरिए मिली.

05 Jul 2025 12:20 AM (IST)

See also  ऑपरेशन सिंदूर के बाद LoC पर हाई अलर्ट: बर्फीले इलाकों में तैनात BSF जवान

PM मोदी ने आज पोर्ट ऑफ स्पेन के रेड हाउस में त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पोर्ट ऑफ स्पेन के रेड हाउस में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात की.प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत के लोगों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो द्वारा दिए गए मजबूत समर्थन एवं एकजुटता की सराहना की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. वे वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच अधिक एकजुटता के लिए मिलकर काम करने और भारत-कैरिकॉम साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए. फार्माकोपिया, त्वरित प्रभाव परियोजनाओं, संस्कृति, खेल, राजनयिक प्रशिक्षण और हिंदी एवं भारतीय अध्ययन के लिए आईसीसीआर चेयर के क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

05 Jul 2025 12:01 AM (IST)

आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में बनने वाले भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्व विद्यालय की आधारशिला रखेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

See also  31 August Ka Vrishabh Tarot Card: वृषभ राशि वाले आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, मिलेगी सफलता - Hindi News | Today Taurus Tarot Card Reading 31 August 2024 Saturday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL