05 Jul 2025 03:28 AM (IST)
दिल्ली के करोल बाग में विशाल मॉल में लगी भीषण आग
शाम 6:44 बजे एक कॉल आया कि विशाल मॉल में आग लग गई है. वहां पहुंचकर हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी; बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी. हमारे अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन उनकी सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां सामान से पूरी तरह भरी हुई थीं. हमें वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई और मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी. फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है. हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग को बुझा दिया है. आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी. इसलिए लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक जाने के कारण फंस गया था. हमने उसे अभी बाहर निकाला है और अस्पताल भेजा है. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया
#UPDATE | Delhi Karol Bagh Fire | “At 6:44 pm, a call was received saying that there was a fire at the Vishal Mall. After reaching, we saw that the whole building was on fire; basement, ground+3 and also some temporary setup on the top… Our officials tried, but their stairs and https://t.co/0nbi1U2pG6 pic.twitter.com/GvJkpUw2PP
— ANI (@ANI) July 4, 2025
05 Jul 2025 03:25 AM (IST)
ट्रेन में मिली बम की धमकी निकली झूठी
आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण कहते हैं, स्थानीय प्रशासन, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही व्यवस्था कर ली थी. ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म खाली करा लिया गया था. सभी लोगों को उतार दिया गया और उनके सामान की जांच की गई. सभी कोचों की भी जांच की गई. कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. धमकी झूठी निकली. सूचना रेल मदद के जरिए मिली.
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | Jhansi Railway Station and Chhattisgarh Sampark Kranti Express train were thoroughly checked after receiving an alleged bomb threat, which later turned out to be a hoax pic.twitter.com/IiFwiEu5C2
— ANI (@ANI) July 4, 2025
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | RPF Commandant Vivekanand Narayan says, “Local administration, Bomb Squad, GRP, RPF made arrangements before the train reached the platform. The platform was vacated before the train arrived. All the people were disembarked, and their luggage was pic.twitter.com/zArYri3UKI
— ANI (@ANI) July 4, 2025
05 Jul 2025 12:20 AM (IST)
PM मोदी ने आज पोर्ट ऑफ स्पेन के रेड हाउस में त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री से मुलाकात की
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पोर्ट ऑफ स्पेन के रेड हाउस में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात की.प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत के लोगों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो द्वारा दिए गए मजबूत समर्थन एवं एकजुटता की सराहना की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. वे वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच अधिक एकजुटता के लिए मिलकर काम करने और भारत-कैरिकॉम साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए. फार्माकोपिया, त्वरित प्रभाव परियोजनाओं, संस्कृति, खेल, राजनयिक प्रशिक्षण और हिंदी एवं भारतीय अध्ययन के लिए आईसीसीआर चेयर के क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
PM Modi met today with Trinidad & Tobago PM Kamla Persad-Bissessar at Red House in Port of Spain.
Prime Minister expressed appreciation for T&Ts strong support and solidarity extended to the people of India in the wake of the Pahalgam terror attack. The two leaders reaffirmed pic.twitter.com/ecuKUCdTnf
— ANI (@ANI) July 4, 2025
05 Jul 2025 12:01 AM (IST)
आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में बनने वाले भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्व विद्यालय की आधारशिला रखेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login