
एयर इंडिया. (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Nicolas Economou/NurPhoto via Getty Images
बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एयर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एयरलाइन को यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए दूसरे पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी. एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि चार जुलाई की सुबह उसके एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई. नतीजतन, पायलट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान एआई 2414 का परिचालन करने में असमर्थ थे और ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. एयरलाइन ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें उसी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.
दरअसल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह बेंगलुरु से दिल्ली लाने वाली फ्लाइट एयर इंडिया के कैप्टन श्रीवास्तव अचानक एयरपोर्ट पर बेहोश होकर गिर गए. यह घटना शुक्रवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु (BLR) से दिल्ली (DEL) AI 2414 की उड़ान से ठीक पहले हुई. एयर इंडिया के पायलट को बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया.
इस घटना पर एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा है कि 4 जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट के साथ एक मेडिकल इमरजेंसी हुई. जिसके बाद, पायलट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI2414 को संचालित करने में असमर्थ था. जिसके लिए उसे रोस्टर किया गया था, और उसे तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में ऱखा गया है.
उन्होंने बताया कि पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से AI2414 फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई और हमारे कॉकपिट क्रू के दूसरे सदस्य द्वारा उसका संचालन किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि हमारी तत्काल प्राथमिकता पायलट और उसके परिवार की सहायता करना है ताकि वह जल्दी से जल्दी ठीक हो सके.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login