
हेयरकट कराते हुए यूट्यूबर देवांगImage Credit source: Instagram/@devang_sethi
विदेश यात्रा पर गए लोगों में कुछ नया अनुभव करने की उत्सुकता होना लाजमी है, लेकिन एक भारतीय यूट्यूबर ने चीन जाकर कुछ ऐसा किया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. देवांग सेठी नाम के यूट्यूबर ने चीन की सड़कों पर देसी नाई से बाल कटवाने का जोखिम उठाया, और जो नतीजा निकलकर सामने आया वो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर आपको जानना है कि यूट्यूबर का ये अनुभव कैसा रहा, तो इसके लिए आपको पूरा वीडियो देखने होगा.
वीडियो में आप देखेंगे कि देवांग अपने चीन विजिट के दौरान सड़क किनारे एक देसी नाई को देखकर रुक जाते हैं, और उसी से अपना हेयरकट करवाने का फैसला करते हैं. इसके बाद यूट्यूबर एआई की मदद से चीनी भाषा में नाई को बताता है कि उसे हेयरकट करवाना है.
मजे की बात तो यह थी कि नाई के पास न तो कोई आईना था, और न ही कोई आधुनिक उपकरण. सिर्फ एक छोटा-सा बैग था, जिसमें कैंची-उस्तरा और कंघी समेत कुछ अन्य सामान थे, और ग्राहकों के बैठने के लिए एक कुर्सी थी. ये भी देखें: Viral Video: लड़की अपने लिए ढूंढ रही दूल्हा, बोली- दारूबाज हो लड़का, दहेज में दूंगी ये चीजें
वीडियो में देवांग को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं चीन की सड़क पर 100 रुपये में बाल कटवा रहा हूं. भारत में कम से कम एक आईना रखते हैं, यहां तो वो भी नहीं है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शुरुआत में देवांग को नाई पर थोड़ा संदेह था, लेकिन हेयरकट देखकर वह हैरान होने के साथ-साथ खुश भी थे. क्योंकि, रिजल्ट उम्मीद से कहीं बेहतर था. ये भी देखें: Viral Video: चलती मेट्रो में लड़की ने अनजान लड़के को छेड़ा, देखने लायक है रिएक्शन
यहां देखिए वीडियो, चीन में ऐसे सड़क पर बाल काटते हैं देसी बार्बर
यूट्यूबर देवांग ने पेमेंट के लिए भारत की UPI जैसी ही क्यूआर कोड सेवा का उपयोग किया, जो विदेशों में इंडियन टेक्नोलॉजी की कामयाबी को दर्शाता है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @devang_sethi पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसे अब तक 10 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, और कमेंट्स की बौछार हो गई है. ये भी देखें: Viral Video: विदाई हो रही या किडनैपिंग? यूं उठाकर कार में ठूंसी गई दुल्हन
एक यूजर ने कमेंट किया, हेयरकट तो वाकई कमाल का है. दूसरे यूजर ने कहा, भाई की हिम्मत की दाद देनी चाहिए, वहीं चीनी नाई काम भी काबिले तारीफ है. एक अन्य यूजर ने लिखा, यहां तो पेड़ के नीचे कुर्सी लगाते हैं, वहां तो खुले में ही बैठा दिया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login