
एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रचा. (Photo-PTI)
लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड से हार झेलने के बाद एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त पलटवार किया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की पहली पारी में 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 77 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से छाए रहे. उन्होंने टेस्ट मैच में पहली बार दोहरा शतक लगाया. इसके अलावा गिल ने एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वो इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. इस दौरान गिल ने अपने इस दोहरे शतक का राज खोला.
शुभमन गिल ने क्या कहा?
टेस्ट मैच में पहली बार दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद बड़ी बात कही. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद मैंने ये सोच रखा था कि मुझे विकेट नहीं खोना है. गिल ने बताया कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन चाय के दौरान जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो हेड कोच गौतम गंभीर ने मुझसे कहा कि गेंद तो बल्ले पर ठीक आ रही है, लेकिन चौके नहीं आ रहे हैं. उस समय मैं करीब 42 रन पर खेल रहा था.
गिल ने आगे कहा कि मैंने यही सोच रखा था कि भले ही रन धीरे-धीरे आए, लेकिन मुझे विकेट नहीं खोना है, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में रन तेजी से आए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद हमने मैच गंवा दिया. इस बार ऐसा नहीं करना है. भारतीय कप्तान ने कहा कि इस बार मैं बड़ी पारी खेलने की सोच रहा था और इसमें मैं सफल रहा. शुभमन गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की पारी खेली.
IPL के दौरान की थी इंग्लैंड दौरे की तैयारी
शुभमन गिल ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी स्टेज के दौरान मैं इंग्लैंड दौरे को लेकर खास तैयारी कर रहा था, जिसका मुझे फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि ये अच्छी स्थिति है, जिसमें मैं फिलहाल हूं. मैंने कुछ चीजों पर काम किया, खासकर इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी चरण में, जो टेस्ट क्रिकेट में जाने से पहले बहुत जरूरी था.
गिल ने पहले टेस्ट में टीम की खराब फील्डिंग को लेकर कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों से स्लिप में कोई कैच नहीं लिया क्योंकि मैं बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहा था, लेकिन बेन डकेट का कैच पकड़ा तो काफी अच्छा लगा. पूरी टीम फील्डिंग पर कड़ी मेहनत कर रही है. लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 2 कैच छोड़े थे. इसके चलते पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत लिया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login