
वैभव सूर्यवंशी समेत अंडर-19 टीम एजबेस्टन में टेस्ट मैच देखने पहुंचीImage Credit source: Instagram/Vaibhav Suryavanshi
इंग्लैंड में इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय खिलाड़ियों की धूम है. सीनियर मेंस और विमेंस टीम के अलावा इंडिया की अंडर-19 टीम भी सुपरहिट हो रखी है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने पिछले 3-4 महीनों में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है. मगर खुद कई बड़े कारनामे करने वाले वैभव भी इस बार इंग्लैंड में एक ऐसी ऐतिहासिक घटना के गवाह बने, जिसे भारतीय क्रिकेट में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा. करोड़ों भारतीय की तरह वैभव भी एजबेस्टन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के गवाह बने.
पिछले कई दिनों से भारतीय अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वो इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती 3 मैच के बाद भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. इन तीनों ही मुकाबलों में वैभव की बैटिंग का कमाल देखने को मिला. खास तौर पर तीसरे वनडे में तो इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली और 86 रन कूटकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के एक दिन बाद भी खुद वैभव इतिहास के गवाह बने.
एजबेस्टन में गिल की ऐतिहासिक पारी के बने गवाह
असल में गुरुवार 3 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन था. इसके लिए एजबेस्टन में हजारों आम दर्शकों के बीच भारतीय अंडर-19 टीम को भी खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था. वैभव सूर्यवंशी समेत पूरी भारतीय टीम इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद थी, जहां उनके अलावा BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) के प्रमुख और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे.
Vaibhav Suryavanshi in the stands at the Edgbaston. pic.twitter.com/p7xMZoZdQf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
लक्ष्मण तो पहले भी इंग्लैंड में कई टेस्ट मैच के गवाह बन चुके थे लेकिन वैभव समेत अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए ये दिन बहुत खास था. वो पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे और उनके लिए इस दिन को खास बना दिया टीम इंडिया के कप्तान गिल ने. शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर एक ऐतिहासिक दोहरा शतक जमाया और टीम इंडिया को 587 रन तक पहुंचाया. इस तरह गिल इंग्लैंड में टेस्ट दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए.
वैभव और टीम के लिए गिल की पारी बनेगी प्रेरणा
गिल ने 269 रन बनाए.कई साल पहले जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा की पीढ़ी को अपनी बैटिंग से बड़ा बल्लेबाज बनने का सपना दिखाया, फिर कोहली-रोहित ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत जैसों को प्रेरित किया. बिल्कुल उसी तरह वैभव और उनके साथियों के लिए गिल की ये पारी भी उसी तरह की प्रेरणा का काम करेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login