उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मीटिंग के दौरान ही बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका मिश्र बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं विधायक ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं मीटिंग छोड़कर बाहर चले जाते हैं. वहीं वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि देवरिया जिले के कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार से जुड़ा हुआ है.
सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग थी. इस मीटिंग की अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तथा सह-अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने की. मीटिंग में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
मीटिंग शुरू होते ही बरहज के विधायक दीपक मिश्र ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की. वह देवरिया के बरहज विधानसभा का सोनू घाट बरहज मार्ग, करूंअना मार्ग, मगहरा मार्ग को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. यह मीटिंग के दौरान ही वह बोलते हुई निकल गए की मीटिंग से कोई फायदा नहीं है.
काम पूरा नहीं होने पर भड़के बीजेपी एमएसए
वहीं जब हमने इस वायरल वीडियो को लेकर बरहज विधानसभा के भाजपा विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां मगहरा सड़क है. 2019 की परियोजना है और 2019 की ही स्वीकृति है और 2022 से मैं निर्वाचित हुआ हूं. तब से प्रयास कर रहा हूं, इस सड़क के लिए हर बार दिशा की बैठक में मामले को टाला जाता रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी बैठक में बैठने का क्या मतलब जहां काम ही ना हो पा रहा हो.
बीजेपी सांसद ने कही ये बात
देवरिया सदर से बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले के विकास की प्रतिबद्धता होनी चाहिए. अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता के हित में समन्वयपूर्वक कार्य करें. उन्होंने जन कल्याणकारी व जनता के प्राथमिकताओं से जुडे कार्यों को शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने की बात कहते हुए कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में विकास की गति को और बढाएं. विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने और उनमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की भी बात कही. जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं, जिन्हें मिलकर जनता की समस्या का समाधान करना है. उन्होंने विद्युत व लोक निर्माण की अलग से बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ कराए जाने की भी बात कही.
राज्य मंत्री की अधिकारियों से अपील
राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मलहपुरवा में कटान रोकने हेतु प्रतिरोधी कार्यो को कराये जाने, सलेमपुर व लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की कमी बताते हुए चिकित्सों की तैनाती किए जाने को कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में यह विशेष रुप से ध्यान देने को कहा कि जरुरतमंद का नाम सर्वे में न छूटे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब 5 किलोमीटर सड़क का मानक रखा गया है. इसलिए अधिक से अधिक जिले की इस योजना में सम्मिलित किये जाने हेतु सड़कों का प्रस्ताव भेजा जाए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login