शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित मदरसों में वजीफा (छात्रवृत्ति) घोटाला हुआ है। अल्पसंख्यक स्टूडेंट को मिलने वाले छात्रवृत्ति में गड़बड़ी मामले को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज की है।

व्हाट्सएप पर स्टेटस डालकर सुसाइडः पत्नी के अफेयर के चलते लगा ली फांसी, पूरे परिवार को घरेलू हिंसा
दरअसल केंद्र सरकार की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के कई मदरसे और संस्थान बिना मान्यता के वजीफा ले रहे थे। राजधानी भोपाल में ऐसे 40 से अधिक संस्थानों की पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार लगभग 57 लाख रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति (वजीफा) घोटाला हुआ है। छात्र असली या केवल कागजों पर मौजूद थे? इसकी भी जांच हो रही है। मदरसों के संचालक भी जांच के घेरे में है। मामले में क्राइम ब्रांच दस्तावेज तलब कर पूछताछ करेगा। इस घोटाले में शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी भी राडार पर है। अल्पसंख्यक स्टूडेंट में मुस्लिम, बौद्ध, जैन, सिख बच्चे शामिल हैं।
MP में जेंडर चेंज कराने का मामलाः किया वशीकरण, तांत्रिक बन युवक को जाल में फंसाया, फिर बनाए

‘Pubg’ ने छीन लिया युवक का हाथ: रेलवे ट्रैक पर बैठकर कर खेल रहा था गेम, तभी आ धमकी ट्रेन…
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X