
पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर घाना पहुंचे. अक्रा एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक सम्मान दिया गया. वहीं राजधानी अक्रा में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी जुटे.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘आज, घाना के राष्ट्रपति और मैंने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को ‘व्यापक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ़ भागीदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है. हमारा द्विपक्षीय व्यापार 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है. भारतीय कंपनियों ने लगभग 900 परियोजनाओं में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. हमने अगले 5 वर्षों में अपने व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है. फिनटेक के क्षेत्र में, भारत यूपीआई घाना के साथ डिजिटल भुगतान अनुभव साझा करेगा’.
#WATCH | Accra, Ghana | In a joint statement, PM Modi says, “…Today, the Ghanaian President and I have decided to elevate our bilateral partnership to a ‘Comprehensive Partnership’. India is not just a partner but a co-traveller in Ghana’s journey of nation-building… Our pic.twitter.com/rtymCu4JbX
— ANI (@ANI) July 2, 2025
‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग का शुक्रिया’
संयुक्त वक्तव्य को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा. ‘हम (भारत और घाना) इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए उसे धन्यवाद देते हैं. हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है. संयुक्त राष्ट्र सुधारों के बारे में हमारे विचार समान हैं. हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की. हमारा मानना है कि यह युद्ध का समय नहीं है. समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए किया जाना चाहिए’.
#WATCH | Accra, Ghana | In a joint statement, PM Modi says, “… We (India and Ghana) agree that terrorism is the enemy of humanity. We thank Ghana for its cooperation in our fight against terrorism. We have decided to strengthen our cooperation in counter-terrorism. Our views pic.twitter.com/BDWFUz130q
— ANI (@ANI) July 2, 2025
ITEC और ICCR छात्रवृत्ति को दोगुना करने का फैसला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह भारत के लिए गर्व की बात है कि हमारी जी-20 अध्यक्षता के तहत अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता मिली. उन्होंने कहा ‘आज हमने घाना के लिए ITEC और ICCR छात्रवृत्ति को दोगुना करने का फैसला किया है. युवाओं की व्यावसायिक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा. कृषि क्षेत्र में, हम राष्ट्रपति महामा के ‘फ़ीड घाना’ कार्यक्रम के साथ सहयोग करके खुश होंगे. जन औषधि केंद्र के माध्यम से, भारत घाना के नागरिकों को ‘सस्ती स्वास्थ्य सेवा, विश्वसनीय देखभाल’ प्रदान करने का प्रस्ताव करता है. हमने वैक्सीन उत्पादन में सहयोग पर चर्चा की. रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में, हम ‘एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे. सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा’.
#WATCH | Accra, Ghana | In a joint statement, PM Modi says, “… We (India and Ghana) agree that terrorism is the enemy of humanity. We thank Ghana for its cooperation in our fight against terrorism. We have decided to strengthen our cooperation in counter-terrorism. Our views pic.twitter.com/BDWFUz130q
— ANI (@ANI) July 2, 2025
घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण
इसके साथ ही पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को भारत आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा ‘मैं कल भारतीय समुदाय के साथ अपनी बैठक को लेकर बहुत उत्साहित हूं. राष्ट्रपति महोदय, आप भारत के घनिष्ठ मित्र हैं. आप भारत को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं. मुझे विश्वास है कि आप हमें भारत में आपका स्वागत करने का अवसर देंगे’. इसके साथ ही पीएम मोदी ने घाना सरकार और घाना के सभी लोगों को शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद दिया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login