ENG vs IND 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर अपना दमखम दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 87 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अगर यशस्वी आज सिर्फ 10 रन और बना लेते तो वह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया इतिहास रच देते।

40वीं पारी में मौका चूका, अब सिर्फ रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं
यशस्वी अब तक 39 टेस्ट पारियां खेल चुके हैं और उनके नाम 1990 रन हो चुके हैं। अगर वे इस पारी में 10 रन और बना लेते, तो महज 39 पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते। लेकिन अब अगर वे दूसरी पारी में 10 रन बनाते हैं, तो यह उनकी 40वीं पारी होगी और वह केवल वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर पाएंगे, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल 2023 में टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक वे 21 टेस्ट मैचों में 1990 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही विदेशी दौरों में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, जिससे उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं रह जाता।
पिछली पारी में भी लगाया था शतक
इस सीरीज में भी यशस्वी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था और पिछली इंग्लैंड सीरीज में तो वे दो दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं। घरेलू और विदेशी पिचों पर लगातार प्रदर्शन करते हुए यशस्वी ने खुद को भारत की टेस्ट टीम का भरोसेमंद ओपनर साबित कर दिया है।
गेंदबाजों की वजह से पिछला टेस्ट हारा भारत
पहले टेस्ट में भारत ने 471 और 364 रन की मजबूत पारियां खेलीं, लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से मैच हाथ से निकल गया। जसप्रीत बुमराह ने भले ही पहली पारी में 5 विकेट लिए, मगर दूसरी पारी में वे प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसी कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा और अब वह सीरीज में 0-1 से पीछे है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X