शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने मिलकर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक 19 साल के स्टूडेंट को ऑनलाइन ड्रग्स ऑर्डर करने पर फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। आरोपी एक वेबसाइट के जरिए पार्सल से इसे मंगवाता था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच बनकर ‘डाकिया’ बनकर उसके पास पहुंची और गिरफ्तार कर लिया।

टेलीग्राम पर बेच रहा था LSD ड्रग्स
दरअसल, पूरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है। भोपाल क्राइम ब्रांच और दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के सौदागर पर ऐसी चाल चली कि वो खुद को पोस्टमैन के हाथों फंसा बैठा। 19 साल का करन शर्मा ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए केरला से LSD ड्रग्स मंगवा रहा था और टेलीग्राम पर बेच रहा था।

यूट्यूब से तरीका सीखकर पहले भी दो बार मंगवा चुका है ड्रग्स
लेकिन इस बार उसके पार्सल पर पुलिस की नजर थी। टीम ने पोस्टमैन बनकर पार्सल डिलीवर किया। जैसे ही आरोपी करन ने साइन किए, पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यूट्यूब से तरीका सीखकर पहले भी दो बार ड्रग्स मंगवा चुका है। आरोपी करन चांदबढ़ का रहने वाला है। बता दें कि LSD ड्रग के खिलाफ भोपाल में यह पहली कार्रवाई है।
दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग्स में होती है गिनती
बता दें कि इस कार्रवाई में 1.96 ग्राम LSD ड्रग्स जब्त हुई है जो दुनिया की सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में गिनी जाती है। इसकी खुराक इंसान की सोच, होश और हकीकत का फर्क मिटा देती है। NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल की हवा खिलाने की तैयारी है। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने खुफिया अंदाज़ में जो रोल निभाया, वो किसी थ्रिलर से कम नहीं था।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X