
चीन एक नया मिलिट्री बेस बना रहा है.
चीन एक बार फिर अपनी रहस्यमयी सैन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा में है. अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग से करीब 30 किलोमीटर दूर चीन एक बेहद विशाल मिलिट्री किला बना रहा है. इसे बीजिंग मिलिट्री सिटी नाम दिया गया है. खास बात ये है कि ये किला अमेरिकी पेंटागन से 10 गुना बड़ा है. और सबसे चौंकाने वाली बात ये कि इसके नीचे ज़मीन के भीतर एक ऐसा बंकर तैयार किया जा रहा है, जो परमाणु बम और भूकंप जैसे बड़े खतरे भी झेल सकता है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2027 तक सेना को पूरी तरह मॉडर्न और अमेरिका के बराबर बनाने के मिशन पर हैं. ऐसे में यह नया बेस उनके सैन्य विस्तार के सपने की बड़ी कड़ी साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये नया किला चीन के पुराने वेस्टर्न हिल्स मिलिट्री सेंटर की जगह ले सकता है.
सीक्रेट बंकर भी बनाया गया
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस मिलिट्री सिटी के नीचे एक सीक्रेट बंकर है जो तीसरे विश्व युद्ध जैसे हालात में चीन की सेना का मुख्यालय बन सकता है. इसमें सुरंगों का एक बड़ा नेटवर्क और मजबूत कंक्रीट से बनी सरंचनाएं भी देखी गई हैं.
2022 तक जहां ये इलाका रिहायशी इमारतों और खाली जमीन से भरा था, वहीं अब वहां भारी निर्माण कार्य चल रहा है. 2024 के मध्य तक साइट पूरी तरह बदल चुकी थी. सैटेलाइट तस्वीरों में करीब 100 क्रेनों से काम होते देखा गया.
चीन का इनकार मगर पाबंदियां कुछ और ही बयां कर रही हैं
चीनी सरकार इस प्रोजेक्ट की मौजूदगी से पूरी तरह इनकार करती है. यहां तक कि चीनी दूतावात ने बी ऐसी किसी साइट के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया है. मगर मौके पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था कुछ और ही कहानी बयां करती है. ड्रोन और कैमरे पूरी तरह बैन है. यहां तक कि आसपास की हाइकिंग ट्रेल्स तक हटा दी गई हैं ताकि कोई झांक भी न सके.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login