राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान हो गया हैं। हेमंत खंडेलवाल को एमपी भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया हैं। वहीं हेमंत खंडेलवाल ने अध्यक्ष पद ग्रहण करते ही कांग्रेस को चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि जैसा चुनाव बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष का कराया है, वैसा चुनाव कांग्रेस पार्षद चयन का भी कर के दिखा दें।

राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी कार्यालय में नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण हुआ। हेमंत खंडेलवाल ने औपचारिक रूप से भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पद नहीं दायित्व सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: MP BJP President: सीएम डॉ मोहन ने हेमंत खंडेलवाल को दी बधाई, कहा- अब शुरुआत तो अध्यक्ष जी के साथ ही करना पड़ेगा
नए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक 27 अध्यक्ष रहे, कुशाभाऊ ठाकरे जी ने बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा आर्दश संगठन बनाया। वहीं उन्होंने अटलजी से लेकर राजमाता सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के कामों का जिक्र किया। हेमंत ने कहा कि बीजेपी की बुलंदी को बरकरार रखना है और आगे भी बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को सौंपा पार्टी का ध्वज: कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, शिवराज सिंह ने VD Sharma और उनकी टीम को दिया धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि मैं आम कार्यकर्ता हूं। बीजेपी क्षमता अनुसार पद पर बैठाती है। हम सबको मिलकर नया इतिहास गढ़ना है। वहीं हेमंत खण्डेलवाल ने कांग्रेस को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया है, वैसे ही कांग्रेस पार्टी पार्षद चयन का भी कर के दिखाए।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X