
डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कर्नाटक कांग्रेस को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल सकता है. इसका फैसला भी कांग्रेस हाईकमान ने किया है. हालांकि इन चर्चाओं को लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक में सरकार के नेतृत्व में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है. इस बीच कांग्रेस विधायक इक़बाल हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उन्होंने दावा किया था कि 100 से ज्यादा विधायक डीके शिवकुमार के साथ हैं.
विधायक इकबाल हुसैन पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा से अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने कर्नाटक में सीएम बदलने को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 महीनों डीके शिवकुमार ही कर्नाटक के नए सीएम होंगे.
पार्टी को बदलाव करना ही होगा- विधायक
कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच एक बार फिर कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने कहा, “हर हालत में अगले 2 महीने के भीतर डीके शिवकुमार कर्नाटक के नए सीएम होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी को अगर खुद को बचाना है तो ये फैसला लेना ही होगा. साल 2028 के चुनाव में अगर कांग्रेस दोबारा सरकार ने आना चाहती है तो ये फैसला लेना पड़ेगा.”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Congress MLA Iqbal Hussain says, “Undoubtedly, 200%, he (DK Shivakumar) will be the CM (of Karnataka) within two months… If the party wants to survive, if we want to see Congress in power in 2028, we need a change. We need a good administration. pic.twitter.com/rJ6PJB8RdN
— ANI (@ANI) July 2, 2025
उन्होंने कहा, “कर्नाटक बदलाव चाह रहा है. हमें बदलाव की जरूरत है. हमें एक अच्छे प्रशासन की जरूरत है. यह सही समय है. शिवकुमार ने पार्टी को एक शानदार योगदान दिया है. 2028 में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए. यह ज्यादातर विधायकों की राय है. हमें अपने भविष्य और अपनी पार्टी के बारे में भी सोचना होगा. डीके शिवकुमार को सीएम बनाने का यह सही समय है.”
विधायक को मिला कारण बताओ नोटिस
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक इक़बाल हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हुसैन ने दावा किया था कि 100 से ज़्यादा विधायक नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. कांग्रेस ने इस बयान को पार्टी के लिए शर्मनाक बताया है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login