02 Jul 2025 12:57 AM (IST)
वाशिंगटन डीसी में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से मिलकर बहुत अच्छा लगा: जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, आज वाशिंगटन डीसी में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से मिलकर बहुत अच्छा लगा. भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने, हितों, क्षमताओं और जिम्मेदारियों के बढ़ते अभिसरण पर एक उपयोगी बातचीत हुई. (छवि स्रोत: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर/एक्स)
EAM Dr S Jaishankar tweets, “Great to meet Secretary of Defence Pete Hegseth in Washington, DC today. Had a productive conversation on advancing the India-US defence partnership, building on growing convergences of interests, capabilities and responsibilities.”
(Image Source: pic.twitter.com/Z3PfoDFqtT
— ANI (@ANI) July 1, 2025
02 Jul 2025 12:55 AM (IST)
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मॉरीशस का आधिकारिक दौरा किया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को मॉरीशस गणराज्य का आधिकारिक दौरा किया. विदेश सचिव के रूप में यह उनकी मॉरीशस की दूसरी यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान विदेश सचिव ने राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल, प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, उप प्रधानमंत्री पॉल बेरेंजर और मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल से मुलाकात की और मॉरीशस के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की: विदेश मंत्रालय
Foreign Secretary Vikram Misri paid an official visit to the Republic of Mauritius on 01 July 2025. This was his second visit to Mauritius as Foreign Secretary. During the visit, Foreign Secretary called on the President, Dharambeer Gokhool, the Prime Minister, Dr Navinchandra pic.twitter.com/dTR5UrlcEN
— ANI (@ANI) July 1, 2025
02 Jul 2025 12:02 AM (IST)
पीएम मोदी आज से पांच देशों के दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जुलाई से पांच देशों के दौरे पर जाएंगे. दौरे की शुरुआत पीएम मोदी घाना से करेंगे. 30 साल बाद कोई भारतीय पीएम घाना का दौरा करेंगे. पांच देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील (5-8 जुलाई) में 17वें ब्रिक्स समिट में भी हिस्सा लेंगे.
02 Jul 2025 12:01 AM (IST)
आज पटना में बिहार भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना में बिहार भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login