
जनरल नाॅलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों के जवाब यहां पढ़ें
UPSC, SSC, बैंक पीओ समेत अन्य सरकारी नौकरियों या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी बेहद ही जरूरी होती है. असल में देश-दुनिया की अहम घटनाओं से जुड़ी खबरें न सिर्फ किसी के भी जनरल नॉलेज को मजबूत करती हैं, बल्कि एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने में भी मदद करती हैं. इसी कड़ी में आज जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े 10 सवालों के जवाब यहां प्रस्तुत हैं.
1. SpaceX ने किस मिशन के तहत 27 स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च किए?
A) Crew-9
B) Starlink Gen2
C) Axiom Mission 4
D) Global Internet Initiative
2. भारत में अगली जनगणना कब से शुरू होगी?
A) 1 अगस्त 2025
B) 1 अप्रैल 2026
C) 1 अक्टूबर 2025
D) 1 जनवरी 2026
3. डेमोक्रेटिक कॉन्गो ने बच्चों में AIDS खत्म करने की महत्वाकांक्षी पहल कब तक शुरू करने की घोषणा की है?
A) 2028 तक
B) 2030 तक
C) 2032 तक
D) 2025 तक
4. WWE नाइट चैंपियंस इवेंट में किस रेसलर ने चैंपियनशिप रिटेन की?
A) सीएम पंक
B) जॉन सीना
C) रैंडी ऑर्टन
D) कोडी रोड्स
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किस ऐतिहासिक घटना की 50वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला किया?
A) आपातकाल
B) भारत-पाक युद्ध
C) महात्मा गांधी की हत्या
D) पंजाब में दंगे
6. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
A) राफेल ग्रोसी
B) एंतोनियो गुतारेस
C) एंटनी ब्लिंकन
D) मारिया ज़खारोवा
7. IMD की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में भारत में मॉनसून कितना समय पहले पहुंच गया था?
A) 5 दिन
B) 7 दिन
C) 9 दिन
D) 11 दिन
8. COP30 की तैयारी को लेकर UN में किस शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी कि जलवायु हमारी सबसे बड़ी जंग है?
A) क्रिस्टलीना जॉर्जेवा
B) अना टोनी
C) ग्लेन बार्कले
D) अंड्रे डो लाको
9. नासा के किस मार्स रोवर ने मंगल ग्रह पर पानी की नई परतें खोजी हैं, जिससे जीवन की संभावना को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं?
A) पर्सेवरेंस
B) स्पिरिट
C) क्यूरियोसिटी
D) इनसाइट
10. किस राज्य ने विवाद बढ़ने के बाद हिंदी अनिवार्य करने का फैसला रद्द कर दिया है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) उत्तर प्रदेश
जवाब यहां देखेंः
- B. Starlink Gen2 : यह लॉन्च स्टारलिंक जेनरेशन‑2 नेटवर्क के विस्तार का हिस्सा था, जो वैश्विक ब्रॉडबैंड कवरेज सुनिश्चित करेगा.
- B. 1 अप्रैल 2026 : केंद्र सरकार ने 29 जून को बताया कि जनगणना प्रक्रिया 1 अप्रैल 2026 से शुरू की जाएगी.
- B. 2030 तक : कॉन्गो में बच्चों में AIDS को 2030 तक समाप्त करने की योजना शुरू की गई है, जिसे UN ने आशा की किरण कहा है.
- B. जॉन सीना : जॉन सीना ने मुख्य मुकाबले में सीएम पंक को हराकर अपना टाइटल बरकरार रखा.
- A. आपातकाल : पीएम मोदी ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे लोकतंत्र का काला दिन करार दिया.
- A. राफेल ग्रोसी : राफेल ग्रोसी अर्जेंटीना के राजनयिक हैं और 2019 से IAEA के महानिदेशक हैं. 2025 में भी वे इस पद पर कार्यरत हैं.
- C. 9 दिन : इस बार मॉनसून सामान्य तिथि से 9 दिन पहले पूरे देश में पहुंच गया है, जिससे कृषि सेक्टर को लाभ होने का अनुमान है.
- B. अना टोनी : ब्राजील में होने वाली COP30 की मुख्य कार्यकारी अना टोनी ने यह टिप्पणी की. इस चेतावनी में वैश्विक मानवता के लिए तत्काल जलवायु संकट के प्रभाव को रेखांकित किया गया .
- C. क्यूरियोसिटी : नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल के गेल क्रेटर में तलछटी चट्टानों की ऐसी परतें खोजी हैं, जिनमें पुराने समय में पानी के बहाव के संकेत मिले हैं. यह खोज मंगल पर माइक्रोबियल जीवन की संभावना को मजबूती देती है.
- C. महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार ने 29 जून को थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी से जुड़े अपने संशोधित सरकारी आदेश को वापस ले लिया. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी के क्रियान्वयन को लेकर डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही नीति लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-GK And Current Affairs: डीआरडीओ की नई शॉर्ट रेंज मिसाइल कौन सी है? ऐसे 5 सवालों के जवाब यहां जानें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login