
सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Unsplash
बेंगलुरु में ऐप-आधारित ऑटो के बढ़ते किराये को लेकर अक्सर यात्रियों को परेशानी होती है. इसी समस्या से निपटने के लिए एक रेडिट यूजर ने एक अनोखा तरीका सुझाया, जिसने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. शख्स का दावा है कि यह जुगाड़ ‘ऑटो माफिया’ से लड़ने का आखिरी उपाय है.
रेडिट यूजर के अनुसार, जब किसी इलाके में आपको ऑटो का किराया बहुत अधिक दिखे, तो बार-बार राइड बुक करके उसे अपने पास आने दें और फिर कैंसल कर दें. इसके साथ ही यूजर ने सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के लिए पिक अप पॉइंट को अपनी वास्तविक जगह से 1-2 मिनट की पैदल दूरी पर ही रखें.
‘आधे घंटे में 60 रुपये का अंतर’
शख्स का दावा है कि ऐसा करके राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म की कीमतों में हेरफेर किया जा सकता है. इसके पीछे उसने तर्क दिया कि जब आपके आसपास ऑटो की उपलब्धता अधिक होगी, तो डिमांड अपने आप कम हो जाएगी. इससे किराया घट जाएगा. रेडिट यूजर ने बताया कि इस जुगाड़ से आधे घंटे के भीतर 180 रुपये का किराया 120 तक पहुंच गया.
शख्स के ‘हैक’ पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस ‘हैक’ को लेकर नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूजर ने इसे कई लेवल पर गलत बताया और बेंगलुरु निवासी की कड़ी आलोचना की. यूजर ने सवाल किया, 60 रुपये बचाने के चक्कर में 30 मिनट का समय और ऊर्जा बर्बाद करना कौन सी समझदारी है. यूजर ने तंज कसा, साइकिल पर स्विच कर लो भाई.
हालांकि, कई लोगों को शख्स का यह सुझाव जोरदार लगा. एक यूजर ने कहा, ऑटो चालकों को यह समझना होगा कि अगर वे सिस्टम को अपने पक्ष में करने की योजना बनाते हैं, तो कस्टमर भी ऐसा ही कर सकते हैं.
Ultimate Uber/Rapido auto hack (risky)
byu/steve7evans inbangalore
लेकिन कुछ नेटिजन्स ने इसके संभावित परिणामों की ओर भी इशारा किया. उन्होंने चेताते हुए कहा कि Uber या Rapido जैसी कंपनियां कैंसिलेशन के दुरुपयोग का पता लगा सकती हैं. ऐसा करने पर वे अकाउंट ब्लॉक कर सकती हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बार-बार कैंसल करने पर वे आप पर शुल्क लगा सकते हैं. इसलिए यह तरीका बहुत ही बकवास है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login