कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में टर्मिनल को खाली कराया गया है। लेकिन जांच में विस्फोटक जैसा कुछ भी सामान नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी में लिखा कि ‘एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा है और जल्दी ही धमाका होगा।’ ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां, बम निरोधक दस्ता, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत टर्मिनल को खाली कराया। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर करीब तीन घंटे तक सर्चिंग की गई, लेकिन जांच में विस्फोटक जैसा कोई भी सामान नहीं मिला। वहीं खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X