पाकिस्तान और अफगानिस्तान में एक बार फिर दुश्मनी बढ़ सकती है. पाकिस्तान ने सुरक्षा खतरों के चलते अफगानिस्तान के साथ लगने वाली एक प्रमुख सीमा को अगले आदेश तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. PTI के मुताबिक एक सीनियर पाकिस्तानी अफसर ने बताया कि शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती हमले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है. इस हमले के बाद से क्षेत्र में डर पैदा होने की बात कही जा रही है.
अफसर ने कहा, “हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सीमा (गुलाम खान) को अनिश्चित अवधि के लिए बंद कर दिया गया है.” बता दें, इस आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. पाकिस्तान लंबे समय से आरोप लगाता आया है कि आतंकी हमला करने वाले आतंकी अफगानिस्तान की ओर से आते हैं. हालांकि सीमा बंद करने के पीछे के कारण का पाकिस्तानी अधिकारियों ने कोई साफ स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
Pakistani authorities on Sunday closed the Ghulam khan border crossing in Southeastern Afghanistan’s khost Province, halting all movement through one of the region’s key trade routes without offering an official explanation, local sources said.https://t.co/7B4vjLKET1 pic.twitter.com/ggruloY0AF
— NAVID 2DICK AFGHAN COMMANDO (@Navid2dick) June 29, 2025
तालिबान ने सीमा बंद पर क्या कहा?
अफगान सरकार के सीमा बलों के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने रविवार को सीमा बंद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस कदम के लिए कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दिया है. फारूकी ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तानी अधिकारियों ने सीमा पर मौजूद वाहनों को सिर्फ वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.”
एक अलग प्रेस ब्रीफ में अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के प्रांतीय प्रशासन ने कहा कि गुलाम खान क्रॉसिंग के अधिकारियों को शनिवार शाम को पाकिस्तानी अधिकारियों ने सूचित किया कि चल रहे सुरक्षा खतरों के कारण रास्ते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. बयान में आगे कहा गया है कि सीमा को फिर से खोलने के लिए कोई खास समय-सीमा प्रदान नहीं की गई है और अगली सूचना तक बंद रहेगा.
खास है गुलाम खान क्रॉसिंग
खोस्त प्रांत में स्थित गुलाम खान क्रॉसिंग दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार और पारगमन बिंदु है, खास तौर से पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान क्षेत्र से आने-जाने वाले माल के लिए. अफगान अधिकारियों ने नागरिकों, व्यापारियों और यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस मार्ग से बचें और इसके बजाय स्थिति के हल होने तक तोरखम या स्पिन बोल्डक जैसे अन्य क्रॉसिंग का उपयोग करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login