टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड विडा जल्द ही मार्केट में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जो तीन वेरिएंट V2 Pro, V2 Plus और V2 Lite में उपलब्ध है. अब नया इलेक्ट्रिक स्कूटर VX2 के लॉन्च के लिए कमर कस रहा ही, जो V2 की तुलना में किफायती होगा.
1 जुलाई को लॉन्च होने वाला विडा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट फ्रेंडली होगा. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नया स्कूटर, TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी कंपनियों को टक्कर देगा.
कितनी होगी स्कूटर की रेंज
विडा VX2 में विडा V2 जैसी ही खूबियां होंगी. विडा VX2 में 2.2 kWh से लेकर 3.4 kWh यूनिट तक के कई बैटरी पैक विकल्प होंगे. उम्मीद है कि VX2 एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगा. हालांकि, रेंज बैटरी पैक वैरिएंट पर निर्भर करेगी. EV में आसानी से इनडोर चार्जिंग या बैटरी स्वैपिंग के लिए रिमूवेबल बैटरी पैक होंगे.
कितनी होगी कीमत
विडा VX2 की शुरुआती कीमत लगभग ₹1 लाख एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि VX2 बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के साथ आएगा, जो खरीदारों को सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ मिलेगा. इससे वे अलग से बैटरी सब्सक्राइब कर सकेंगे. इससे ग्राहक प्रति किलोमीटर के हिसाब से स्कूटर चलाने पर बैटरी के रेंट का भुगतान कर सकेंगे. मजेदार बात ये है कि BaaS मॉडल की कीमत लगभग ₹70,000 एक्स-शोरूम हो सकती है.
कैसा होगा स्कूटर का डिजाइन
विडा VX2 को ऑनलाइन एक टीजर वीडियो के जरिए दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन विडा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट की तरह है, जिसे EICMA 2024 में दिखाया गया था. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऐसे डिजाइन के साथ आएगा जो V2 जैसा होगा. हालांकि, इसमें कुछ अलग स्टाइलिंग एलिमेंट भी होंगे. आगे और पीछे LED लाइटिंग होगी. LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर और LED टेललाइट में इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) शामिल हैं. इसमें एक फ्लैट सीट, हैंडलबार पर बेसिक टॉगल बटन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login