
मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार. (फाइल फोटो)
आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक तैयारी तेज कर दी है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के मंत्री अधिवक्ता आशीष शेलार ने शुक्रवार को चुनावी रणनीति के तहत वार्ड स्तर पर समीक्षा अभियान शुरू करने का ऐलान किया.
इसके तहत जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें प्रत्येक वार्ड की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर 7 जुलाई 2025 तक रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को सौंपनी होगी.
इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
उत्तर मुंबई जिले की समीक्षा का दायित्व विधायक अतुल भातखळकर और योगेश सागर को सौंपा गया है. वहीं उत्तर पश्चिम जिले की जिम्मेदारी विधायक अमित साटम और विधायिका विद्या ठाकुर को दी गई है. उत्तर-पूर्व मुंबई की समीक्षा विधायक मिहिर कोटेचा और पूर्व सांसद मनोज कोटक करेंगे.
उत्तर मध्य जिले की जिम्मेदारी विधायक पराग अलवणी और संजय उपाध्याय को सौंपी गई है. दक्षिण मध्य मुंबई की समीक्षा विधायक प्रसाद लाड और पूर्व विधायक सुनील राणे करेंगे. दक्षिण मुंबई की जिम्मेदारी मंत्री मंगल प्रभात लोढा और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दी गई है.
बीजेपी की चुनावी स्टीयरिंग कमेटी घोषित
मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने 27 सदस्यीय बीएमसी चुनाव स्टीयरिंग कमेटी की भी घोषणा की. इस समिति में वर्तमान और पूर्व विधायक, पूर्व नगरसेवक, बीजेपी महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हैं. यह समिति आगामी चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति, योजना और क्रियान्वयन की दिशा तय करेगी. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि इस बार बीएमसी पर विजय प्राप्त करने के लिए वह प्रत्येक स्तर पर सुनियोजित और ठोस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login