शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के 90 डिग्री वाले अजूबे ब्रिज को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा कदम उठाया है। सीएम ने लोक निर्माण विभाग के 7 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही रिटायर्ड एसई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस ब्रिज के सुधार के लिए कमेटी बनाई है। सुधार करने के बाद ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।

इंजीनियरों पर गिरी गाज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिये थे। जाँच रिपोर्ट के आधार पर लो.नि.वि. के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जाँच की जायेगी।”

सुधार के बाद होगा लोकार्पण
सीएम ने आगे लिखा, “इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गयी है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।”
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X