
रनर ट्विंकल चौधरी को प्रतिबंधित स्टेरॉइड के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है (फोटो -Instagram)
नेशनल खेलों में कई पदक जीतने वाली रनर ट्विंकल चौधरी को प्रतिबंधित स्टेरॉइड के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. ट्विंकल 28 साल की है और उन्होंने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों के 4*400 मीटर महिला रिले दौड़ में गोल्ड पदक जीता था. उन्होंने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर और 4*400 मीटर मिक्सड रिले में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था.
ट्विंकल चौधरी हुई सस्पेंड
ट्विंकल को बैन एनाबोलिक स्टेरॉइड मिथाइलटेस्टोस्टेरोन (Methyltestostrone) का पॉजिटिव पाया गया है. एआईयू ने अपने अपडेट में कहा कि ट्विंकल को आरोपों का नोटिस जारी किया गया है. अगला कदम इस मामले की सुनवाई होगी जिसमें इस एथलीट को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. जालंधर की रहने वाली ट्विंकल ने अप्रैल में कोच्चि में 28वीं राष्ट्रीय महासंघ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा में 2:00.71 सेकेंड के समय के साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाया था. इस महीने के शुरू में उन्होंने ताइवान ओपन में 800 मीटर स्पर्धा में 2:06.96 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता था. मई में वो एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की इसी रेस में चौथे स्थान पर रही थीं.
मई में भारतीय एथलीट स्नेहा कोलेरी को एनाबोलिक स्टेरॉइड स्टैनाजोलोल का पॉजिटिव पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया था. हाल में जारी 2023 की जांच के आंकड़ों में जिन देशों ने 5000 या इससे अधिक नमूने की जांच कराई, उसमें भारत का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा और उसका प्रतिशत 3.8 रहा था. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने 2023 में वैश्विक स्तर पर 204,809 नमूनों की जांच की थी जिनमें से 1,820 नमूने प्रतिबंधित पदार्थों के पॉजिटिव पाए गए थे. ये आंकड़े काफी ज्यादा है.
खेल मंत्रालय ने की पहल
214 में से 11 फीसदी डोपिंग करने वाले खिलाड़ी इंडिया के हैं. जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. खेल मंत्रालय भी चाहता है कि वो इसे बेहतर करने की कोशिश करें और इसी वजह से उन्होंने जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की. इस अभियान के तहत वो सभी से यही अपील करना चाहते हैं कि कोई भी स्टेरॉइड का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login