
वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं.Image Credit source: PTI
पिछले तीन-चार महीनों में भारतीय क्रिकेट का सबसे चर्चित नाम और चेहरा अगर कोई रहा है तो वो हैं- वैभव सूर्यवंशी. सिर्फ 14 साल की उम्र में ही IPL जैसी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में डेब्यू कर इतिहास रचना, पहली ही गेंद पर छक्का और फिर 35 गेंदों में शतक. ये सब हैरतअंगेज कमाल कर वैभव मशहूर हो चुके हैं. ऐसे में वैभव कहीं भी खेलने जा रहे हैं, नजरें उन पर ही टिकी हैं और अब उनका असली इम्तेहान शुरू हो रहा है. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच ODI सीरीज शुरू हो रही है और यहां भी वैभव ही चर्चा का केंद्र होंगे.
सीनियर टीम के साथ ही इंग्लैंड में अगले कुछ दिन तक भारत और मेजबान देश की अंडर-19 टीम के बीच तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट खेला जाएगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार 27 जून से पहले यूथ वनडे मैच के साथ होगी. ये मुकाबला होव में खेला जाएगा, जो ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का होम ग्राउंड है. यानि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का होम ग्राउंड, जिन्हें गुरुवार को ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है.
आर्चर के ‘घर’ में वैभव सूर्यवंशी
वैसे तो इस सीरीज में वैभव के अलावा एक और अंडर-19 सुपरस्टार आयुष म्हात्रे भी हैं, जिन्होंने 17 साल की उम्र में ही अपनी बैटिंग से पहचान बनाई है और वैभव की तरह ही IPL 2025 में डेब्यू करते हुए महफिल लूटी थी. वो ही इस टीम के कप्तान भी हैं लेकिन आकर्षण का केंद्र तो 14 साल के वैभव ही हैं. उनके लिए भी ये मैच खास होगा क्योंकि ये उनके IPL टीममेट आर्चर का होम ग्राउंड है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में तो इस युवा क्रिकेटर ने आर्चर जैसे तूफानी पेसर पर कई छक्के जमाए, मगर इस पेसर के होम ग्राउंड पर कहानी अलग हो सकती है.
Vaibhav vs Archer. Where else if not the IPL?! 💗 pic.twitter.com/pHtA0qpuN5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
वैभव का सबसे बड़ा इम्तेहान
असल में वैभव को यहां तो आर्चर का सामना नहीं करना लेकिन ये मैच इंग्लैंड की जमीन पर होने जा रहा है. इसके साथ ही एशिया से बाहर ये वैभव का पहला ही बड़ा क्रिकेट मैच होने जा रहा है. अभी तक IPL, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 चार दिनी मैच और अंडर-19 एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके वैभव ने ये सारे मैच भारत या साउथ एशिया में खेले थे. अब उन्हें इंग्लैंड की जमीन पर खेलना है, जहां इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज भी नाकाम होते रहे हैं. ऐसे में वैभव यहां कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये सबसे ज्यादा देखने लायक होगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login